ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा शुरू होते ही लड़खड़ाया सर्वर, रजिस्ट्रेशन के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार - Devotees are unable to register for Chardham Yatra

3 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. लेकिन ऋषिकेश में चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है. दो दिन से बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं.

chardham yatra
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : May 4, 2022, 4:17 PM IST

Updated : May 4, 2022, 4:22 PM IST

ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज (Chardham Yatra begins) हो चुका है. अक्षय तृतीया पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऋषिकेश से रवाना हो रहे हैं. लेकिन यात्रा पर जाने से पहले ही तीर्थ यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराने में भारी दिक्कतों (Problem in registration of Chardham pilgrims) का सामना करना पड़ रहा है. ऋषिकेश में पिछले दो दिन से सर्वर में बार-बार तकनीकी दिक्कतें आ रही है, जिसकी वजह से यात्रियों को चिलचिलाती गर्मी में रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी हो रही है.

ऋषिकेश के बीटीसी परिसर में चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बुधवार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सर्वर डाउन (server down) रहा. जिस कारण यात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. इस कारण कर्मचारियों को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ा. लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण यात्रियों की घंटों फजीहत हुई. कई यात्रियों का दोपहर 2 बजे के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. इस कारण उन्हें यात्रा मार्ग पर जाने के लिए एक दिन का और समय लग रहा है. इससे समय के साथ यात्रियों के रुपये भी बर्बाद हो रहे हैं.

चारधाम यात्रा शुरू होते ही लड़खड़ाया सर्वर.
ये भी पढ़ेंःमुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर लिया यात्रा तैयारियों का जायजा, 6 मई को खुलने हैं कपाट

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भी 3 से 4 घंटे सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई. यात्रियों ने सरकार से व्यवस्था में सुधार की मांग की है. दूसरी तरफ ऋषिकेश चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय (Rishikesh Chardham Yatra Registration Office) में किसी भी अधिकारी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. पर्यटन विभाग के अधीन इस कार्यालय के कर्मचारियों को मीडिया से बात करनी की इजाजत नहीं दी गई है.

ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज (Chardham Yatra begins) हो चुका है. अक्षय तृतीया पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऋषिकेश से रवाना हो रहे हैं. लेकिन यात्रा पर जाने से पहले ही तीर्थ यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराने में भारी दिक्कतों (Problem in registration of Chardham pilgrims) का सामना करना पड़ रहा है. ऋषिकेश में पिछले दो दिन से सर्वर में बार-बार तकनीकी दिक्कतें आ रही है, जिसकी वजह से यात्रियों को चिलचिलाती गर्मी में रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी हो रही है.

ऋषिकेश के बीटीसी परिसर में चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बुधवार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सर्वर डाउन (server down) रहा. जिस कारण यात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. इस कारण कर्मचारियों को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ा. लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण यात्रियों की घंटों फजीहत हुई. कई यात्रियों का दोपहर 2 बजे के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. इस कारण उन्हें यात्रा मार्ग पर जाने के लिए एक दिन का और समय लग रहा है. इससे समय के साथ यात्रियों के रुपये भी बर्बाद हो रहे हैं.

चारधाम यात्रा शुरू होते ही लड़खड़ाया सर्वर.
ये भी पढ़ेंःमुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर लिया यात्रा तैयारियों का जायजा, 6 मई को खुलने हैं कपाट

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भी 3 से 4 घंटे सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई. यात्रियों ने सरकार से व्यवस्था में सुधार की मांग की है. दूसरी तरफ ऋषिकेश चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय (Rishikesh Chardham Yatra Registration Office) में किसी भी अधिकारी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. पर्यटन विभाग के अधीन इस कार्यालय के कर्मचारियों को मीडिया से बात करनी की इजाजत नहीं दी गई है.

Last Updated : May 4, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.