ऋषिकेश: केदारनाथ धाम में मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. लेकिन जब ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे एक श्रद्धालु को यह बात पता चलती है तो वो भावुक होकर रोता हुआ दिखाई दिया.श्रद्धालु ने बताया कि वे पिछले चार साल से केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने की सोच रहा है, लेकिन कोरोना और विगत वर्ष किसी समस्या की वजह से नहीं आ सका. जब वो उत्तराखंड पहुंचा तो रजिस्ट्रेशन की समस्या सामने आ रही है.
दरअसल, बीत दिन मुंबई निवासी राजेश चौधरी केदार बाबा के दर्शनों की इच्छा से ऋषिकेश पहुंचे. यात्रा शुरू करने के लिए सबसे पहले राजेश चौधरी यात्रा पंजीकरण कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने गए. इस दौरान अधिकारियों ने राजेश चौधरी को बताया कि भारी बर्फबारी होने की वजह से फिलहाल केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. इसलिए केदारनाथ धाम पर अभी श्रद्धालुओं को भेज पाना संभव नहीं है.
पढ़ें-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का 'सैलाब'
यह जानकारी मिलते ही राजेश चौधरी यात्रा पंजीकरण कार्यालय में मौजूद अधिकारियों के सामने फफक-फफक कर रोने लगे. अचानक से इस प्रकार से राजेश चौधरी को रोते देख अधिकारी भी सकते में आ गए कि आखिरकार हुआ क्या है. बड़ी मुश्किल में राजेश चौधरी को अधिकारियों ने पानी पिलाकर चुप कराया. पूछा कि आखिरकार भाई रो क्यों रहे हो. राजेश चौधरी ने बताया कि पिछले 4 साल से केदारनाथ धाम जाकर बाबा केदार के दर्शन करना चाहते हैं. लेकिन पहले 2 साल कोरोना वायरस की वजह से वह दर्शन के लिए नहीं जा सका. विगत वर्ष भी किसी समस्या के कारण उत्तराखंड आना नहीं हुआ.
पढ़ें-मक्कूमठ से कैलाश के लिए रवाना हुए बाबा तुंगनाथ, 26 अप्रैल को खुलेंगे कपाट
आज वह मुंबई से ऋषिकेश पहुंचे हैं. भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं, मगर बर्फबारी होने की वजह से जो रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई है. उस कारण वह मायूस हैं कि उन्हें बाबा केदार के दर्शन कैसे होंगे. अधिकारियों ने राजेश चौधरी को काफी समझाया और उनको व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया. जिसके बाद राजेश चौधरी कुछ नॉर्मल हुए. राजेश चौधरी ने बताया कि फिलहाल वह एक-दो दिन इंतजार करके बाबा केदारनाथ धाम जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की पूरी कोशिश करेंगे.