देहरादून: नगर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कुछ लोग सड़क किनारे कैंप लगाकर लोगों को डेंगू निरोधक दवाई पिला रहे हैं. जिस पर कोरोनेशन के सीएमएस बीसी रमोला ने जनता को गुमराह किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक डेंगू निरोधक कोई भी दवाई नहीं बनी है. लेकिन बाजारों में कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर दवाई बांट रहे हैं. जो गलत है.
बात दें कि देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नगर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा करीब 600 के पार है. जिसके चलते देहरादून के सभी बड़े अस्पतालों के डेंगू वार्ड मरीजों से भरे हैं. ऐसे में घबराए लोग डेंगू से बचने के लिए कई उपाय कर रहे हैं. जिसके चलते कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर लोगों को दवाई दे रहे हैं.
सीएमएस बी सी रमोला ने बताया कि डेंगू के जितने भी मामले अस्पताल में आ रहे हैं उनके उपचार की पूरी व्यवस्था है. गांधी अस्पताल और कोरोनेशन में 40 बेड हर समय मरीजों से फूल रहते हैं.
साथ ही बताया कि डेंगू निरोधक औषधि बाजारों में वितरित करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. जहां भारी संख्या में लोग दवाई पी रहे हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड पर्यटन को मिला 'सर्वश्रेष्ठ राज्य साहसिक पर्यटन' अवॉर्ड
साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू रोधक किसी भी तरह की कोई दवाई नहीं होती है. लोगों को इस तरह के फरेब से बचना चाहिए. साथ ही कहा कि जनता को डेंगू मच्छर से बचाव के उपाय करने चाहिए.