ETV Bharat / state

दून के बाजार में आई डेंगू निरोधक औषधि, डॉक्टर बोले- फरेब से बचें - Number of Dengue Patients in Dehradun

देहरादून में कुछ लोग सड़क किनारे कैंप लगाकर लोगों को डेंगू निरोधक दवाई पिला रहे हैं. जिस पर कोरोनेशन के सीएमएस बीसी रमोला ने जनता को गुमराह किए जाने के आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अभी तक डेंगू निरोधक कोई भी दवाई नहीं बनी है. लेकिन बाजारों में कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर दवाई बांट रहे हैं. लोगों को इस तरह के फरेब से बचना चाहिए.

दून के बाजार में आई डेंगू निरोधक औषधि.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:09 PM IST

देहरादून: नगर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कुछ लोग सड़क किनारे कैंप लगाकर लोगों को डेंगू निरोधक दवाई पिला रहे हैं. जिस पर कोरोनेशन के सीएमएस बीसी रमोला ने जनता को गुमराह किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक डेंगू निरोधक कोई भी दवाई नहीं बनी है. लेकिन बाजारों में कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर दवाई बांट रहे हैं. जो गलत है.

दून के बाजार में आई डेंगू निरोधक औषधि.

बात दें कि देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नगर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा करीब 600 के पार है. जिसके चलते देहरादून के सभी बड़े अस्पतालों के डेंगू वार्ड मरीजों से भरे हैं. ऐसे में घबराए लोग डेंगू से बचने के लिए कई उपाय कर रहे हैं. जिसके चलते कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर लोगों को दवाई दे रहे हैं.

सीएमएस बी सी रमोला ने बताया कि डेंगू के जितने भी मामले अस्पताल में आ रहे हैं उनके उपचार की पूरी व्यवस्था है. गांधी अस्पताल और कोरोनेशन में 40 बेड हर समय मरीजों से फूल रहते हैं.
साथ ही बताया कि डेंगू निरोधक औषधि बाजारों में वितरित करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. जहां भारी संख्या में लोग दवाई पी रहे हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड पर्यटन को मिला 'सर्वश्रेष्ठ राज्य साहसिक पर्यटन' अवॉर्ड

साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू रोधक किसी भी तरह की कोई दवाई नहीं होती है. लोगों को इस तरह के फरेब से बचना चाहिए. साथ ही कहा कि जनता को डेंगू मच्छर से बचाव के उपाय करने चाहिए.

देहरादून: नगर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कुछ लोग सड़क किनारे कैंप लगाकर लोगों को डेंगू निरोधक दवाई पिला रहे हैं. जिस पर कोरोनेशन के सीएमएस बीसी रमोला ने जनता को गुमराह किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक डेंगू निरोधक कोई भी दवाई नहीं बनी है. लेकिन बाजारों में कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर दवाई बांट रहे हैं. जो गलत है.

दून के बाजार में आई डेंगू निरोधक औषधि.

बात दें कि देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नगर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा करीब 600 के पार है. जिसके चलते देहरादून के सभी बड़े अस्पतालों के डेंगू वार्ड मरीजों से भरे हैं. ऐसे में घबराए लोग डेंगू से बचने के लिए कई उपाय कर रहे हैं. जिसके चलते कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर लोगों को दवाई दे रहे हैं.

सीएमएस बी सी रमोला ने बताया कि डेंगू के जितने भी मामले अस्पताल में आ रहे हैं उनके उपचार की पूरी व्यवस्था है. गांधी अस्पताल और कोरोनेशन में 40 बेड हर समय मरीजों से फूल रहते हैं.
साथ ही बताया कि डेंगू निरोधक औषधि बाजारों में वितरित करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. जहां भारी संख्या में लोग दवाई पी रहे हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड पर्यटन को मिला 'सर्वश्रेष्ठ राज्य साहसिक पर्यटन' अवॉर्ड

साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू रोधक किसी भी तरह की कोई दवाई नहीं होती है. लोगों को इस तरह के फरेब से बचना चाहिए. साथ ही कहा कि जनता को डेंगू मच्छर से बचाव के उपाय करने चाहिए.

Intro:देहरादून में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कैंप लगाकर डेंगू निरोधक दवाई पिला रहे हैं जिस पर कोरोनेशन के सीएमएस बीसी रमोला ने सवाल खड़े के दिए जिस तरीके से देहरादून में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं अभी तक डेंगू निरोधक कोई भी दवाई नहीं बनी है लेकिन बाजारों में कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर दवाई बांट रहे हैं जो गलत है!वही स्वास्थ्य विभाग की माने तो होम्योपैथिक वाले कोई भी दवाई दे वह हमारे विभाग से संबंधित नहीं है!
Body:देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह अकड़ा करीब 600 के पार जा चूका है!और देहरादून के सभी बड़े अस्पताल डेंगू के मरीजों से फूल चल रहे है और अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग डेंगू से बचने के कई उपाय कर रहे है,जिससे की डेंगू की चपेट में न आ सके!बाज़ारो में कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर दवाई ले रहे है लेकिन इन होम्योपैथिक लगे कैंपो पर कोरोनेशन के सीएमएस ने सवाल खड़े कर दिए है और इन कैंम्पों से ली गई होम्योपैथिक दवाइयों से किसी भी तरह से डेंगू की चपेट में आने से बचा नहीं जा सकता जो की पूरी तरह से गलत है!

Conclusion:कोरोनेशन के सीएमएस बी सी रमोला ने कहा कि डेंगू के जितने भी मामले अस्पताल में आ रहे है उनके उपचार की पूरी व्यवस्था है,गांधी अस्पताल और कोरोनेशन में करीब 40 बेड रखे हुए है जो कि हर समय फूल रहते है।साथ ही हमारे जो डॉक्टरों को हिदायत दी है कि सबसे पहले वह अपनी रक्षा करे क्योंकि डेंगू के सीजन में अगर डॉक्टर ही बीमार हो गए तो फिर इलाज कौन करेगा।साथ ही डेंगू निरोधक औषधि बाजारों में वितरित करके कैम्प लगाए जा रहे है और बाकायदा उसमे लोग बड़ी संख्या में जाकर भीड़ हो जाती है और दवाई को पी रहे है।जनता से अपील की जाती है को इस तरह की कोई दवाई नही होती है और इस तरह के फरेब में बिल्कुल भी न आये।ऐसी कोई डेंगू निरोधक दवाई अभी तक नही बनी है,ओर ऐसे लोगो के बहकावे में आकर डेंगू निरोधक दवाई पी ली और उसके बाद डेंगू नही होगा जो कि बिल्कुल गलत है।सभी जनता डेंगू मच्छर से बचने के उपाय को अपनाते रहे।इस तरह के कैंपो पर कार्रवाई होनी चाहिये।


बाइट-बीसी रमोला(सीएमएस कोरोनेशन हॉस्पिटल)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.