देहरादून: कश्मीर के गुलमर्ग से बीते आठ जनवरी को लापता हुए जवान राजेंद्र सिंह नेगी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में जवान के परिजनों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. लापता जवान के पिता रतन सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से उनके बेटे को ढूंढने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं. वहीं, अब स्थानीय जनता भी जवान के परिजनों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को लोगों ने रविवार को गांधी पार्क में धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार से लापता जवान की खोजबीन की अपील की.
जवान राजेंद्र नेगी बीते 8 जनवरी से लापता है लेकिन, अभी तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है. प्रदर्शनकारी प्रमिला देवी का कहना है कि राजेंद्र सिंह के छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अपने पिता की राह देख रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार राजेंद्र नेगी को जल्द से जल्द ढूंढे ताकि उनके परिवार को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: विधायक धामी ने किया दिल्ली में बीजेपी की जीत का दावा, बोले- केजरीवाल से त्रस्त है जनता
गौरतलब है कि देहरादून निवासी जवान राजेंद्र सिंह नेगी कश्मीर के गुलमर्ग में 18वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे. जवान नेगी आठ जनवरी को सुबह 11 बजे गुलमर्ग में पाकिस्तान सीमा पर गश्त कर रहे थे. तभी अचानक उनका पैर बर्फ पर फिसल गया. जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि, सेना उनकी लगातार तलाश कर रही है. लेकिन अभीतक लापता जवान का कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में उनके परिजनों को चिंता लगातार बढ़ती जा रही है.