देहरादून: कारगी चौक स्थित डंपिंग जोन को हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर डंपिंग जोन को शिफ्ट करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा डंपिंग जोन के रिहायशी इलाके में होने की वजह से महामारी का खतरा बना हुआ है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप चमोली ने बताया आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से कारगी चौक स्थित डंपिंग जोन को हटाए जाने को लेकर जिला पर्यावरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा डंपिंग जोन शहर के बीचों-बीच स्थित है, ऐसे में रिहायशी इलाके से हटाकर इस डंपिंग जोन को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाये. उन्होंने कहा इससे इन क्षेत्रों में महामारी का खतरा बना हुआ है. डंपिंग जोन के आसपास एक बड़ा स्कूल, धार्मिक स्थल और आवासीय कॉलोनियां हैं. बावजूद इसके वहीं डंपिंग जोन संचालित किया जा रहा है.
पढ़ें-पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को 11 पन्नों में दिया जवाब, बालकृष्ण बोले- सरकार ने की जल्दबाजी
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यूथ कांग्रेस ने डंपिंग जोन हटाने को लेकर ज्ञापन सौपें हैं, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कारगी चौक स्थित डंपिंग जोन नगर निगम द्वारा एक कंपनी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, लेकिन संबंधित कंपनी की ओर से मानकों की अनदेखी की जा रही है.
पढ़ें- यात्रियों पर दोहरी मार, परिवहन निगम की बसों के किराए में भी दोगुना वृद्धि
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस डंपिंग जोन हटाए जाने को लेकर आखिरी बार ज्ञापन सौंप रही है, यदि इसके बाद भी डंपिंग जोन को उचित स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाता है तो यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा.