ETV Bharat / state

ऋषिकेश में सेल्फी के चक्कर में गंगा में बहा दिल्ली का सैलानी, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Tourist washed away in Ganges

ऋषिकेश में फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया. सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी है. ये हादसा तब हुआ जब पर्यटक सेल्फी ले रहा था.

Rishikesh
ऋषिकेश पुलिस
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:17 AM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया. बताया जा रहा है कि पर्यटक सेल्फी लेने के लिए गंगा में उतरा था. सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने देर सायं तक सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर पर्यटक का कुछ पता नहीं चला. आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे. शाम के समय हेमंत 19 पुत्र नरेश भट्ट निवासी दिल्ली फूलचट्टी स्थित पटना वॉटरफॉल के पास गंगा में सेल्फी खीचने के लिए उतर गया. दोस्त इससे पहले कि कुछ समझ पाते देखते ही देखते हेमंत गंगा के बहाव के साथ बहता हुआ चला गया. दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. सूचना पाकर मौके पर जल पुलिस ने गंगा में गोता लगाकर हेमंत को बचाने की कोशिश की. मगर बहाव तेज होने की वजह से हेमंत को गंगा से बाहर नहीं निकाला जा सका.
पढ़ें-ITBP में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पांच दिनों से लापता, तलाश में जुटी एजेंसियां

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दिन ढलने तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन हेमंत का गंगा में कुछ पता नहीं चला. लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है, जो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके हैं. आज सुबह एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने फिर से हेमंत को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया. बताया जा रहा है कि पर्यटक सेल्फी लेने के लिए गंगा में उतरा था. सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने देर सायं तक सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर पर्यटक का कुछ पता नहीं चला. आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे. शाम के समय हेमंत 19 पुत्र नरेश भट्ट निवासी दिल्ली फूलचट्टी स्थित पटना वॉटरफॉल के पास गंगा में सेल्फी खीचने के लिए उतर गया. दोस्त इससे पहले कि कुछ समझ पाते देखते ही देखते हेमंत गंगा के बहाव के साथ बहता हुआ चला गया. दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. सूचना पाकर मौके पर जल पुलिस ने गंगा में गोता लगाकर हेमंत को बचाने की कोशिश की. मगर बहाव तेज होने की वजह से हेमंत को गंगा से बाहर नहीं निकाला जा सका.
पढ़ें-ITBP में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पांच दिनों से लापता, तलाश में जुटी एजेंसियां

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दिन ढलने तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन हेमंत का गंगा में कुछ पता नहीं चला. लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है, जो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके हैं. आज सुबह एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने फिर से हेमंत को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.