देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. नदियां भी उफान पर चल रही हैं. अधिक बारिश होने के कारण प्रदेश की कई सड़कें भी बंद पड़ी हैं. जो सड़कें खुली हैं उन पर भी खतरा मंडरा रहा है. आज लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे मोहंड और डाट मंदिर के बीच धंस गया.
दिल्ली देहरादून हाईवे धंसा: हाईवे धंसने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. क्लेमेंटाउन पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद एक साइड से वाहनों का संचालन शुरू किया. पीडब्ल्यूडी को सूचना देने के बाद सड़क की मरम्मत काम शुरू कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली-देहरादून मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है. ये दिल्ली, सहारनपुर सहित अन्य जनपदों से उत्तराखंड में आने वालों के लिए मुख्य मार्ग है.
हाईवे धंसने से लगा जाम: बता दें कि देहरादून में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. अत्यधिक बारिश होने के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे मोहंड और डाट मंदिर के बीच धंस गया है. हालांकि इस घटना के बाद किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. सड़क के धंसने के कारण काफी लम्बा जाम लग गया. यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया हाईवे मरम्मत का काम: थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि सड़क धंसने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर एक साइड वाहन चला कर जाम को खुलवाया है. मौके से पीडब्ल्यूडी को सूचना कर दी गई और टीम ने आकर सड़क पर काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर! कहीं सड़कें बहीं, कहीं गाड़ियां हुईं जमींदोज, हर तरफ बस तबाही