ETV Bharat / state

17 अगस्त को उत्तराखंड आएंगे केजरीवाल, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश - State President SS Kler

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 17 अगस्त को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल रोड शो करके कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

Arvind Kejriwal visit to Uttarakhand
अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:48 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. ऐसे में 17 अगस्त को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फिर देहरादून आ रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल रोड शो करके कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल का 9 अगस्त का देहरादून दौरा प्रस्तावित था लेकिन किन्हीं कारणों वश उनका दौरा टल गया था.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के अनुसार केजरीवाल 17 अगस्त की सुबह देहरादून पहुंचेंगे. उनका हाथीबड़कला में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में रोड शो करके जोश भरेंगे.

पढ़ें- वीकेंड पर मसूरी में ठहर सकते हैं सिर्फ 15 हजार पर्यटक, पढ़िए नई SOP

गौरतलब है कि अपने पहले दौरे के दौरान केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की गारंटी और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार अरविंद केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा करके प्रदेश में सियासत गर्मा आ सकते हैं.

देहरादून: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. ऐसे में 17 अगस्त को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फिर देहरादून आ रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल रोड शो करके कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल का 9 अगस्त का देहरादून दौरा प्रस्तावित था लेकिन किन्हीं कारणों वश उनका दौरा टल गया था.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के अनुसार केजरीवाल 17 अगस्त की सुबह देहरादून पहुंचेंगे. उनका हाथीबड़कला में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में रोड शो करके जोश भरेंगे.

पढ़ें- वीकेंड पर मसूरी में ठहर सकते हैं सिर्फ 15 हजार पर्यटक, पढ़िए नई SOP

गौरतलब है कि अपने पहले दौरे के दौरान केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की गारंटी और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार अरविंद केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा करके प्रदेश में सियासत गर्मा आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.