देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए सीनियर वूमेन फ्रेंडली मैच का आयोजन किया. सीनियर वूमेन फ्रेंडली मैच के तहत रविवार को देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर महिला टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने सीएयू की टीम को 3 विकेट से मात दी.
बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने 14 से 21 फरवरी तक सीनियर वूमेन फ्रेंडली मैच का आयोजन किया है, जो राजधानी देहरादून के दो ग्राउंड अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और तानुष क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे. आयोजित सीनियर वूमेन फ्रेंडली मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के साथ ही दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैच आयोजित होंगे.
पढ़ें- MLA चीमा को मंत्री यशपाल आर्य ने दी नसीहत, कहा- CM के सामने रखें अपनी बात
इसी क्रम में पहले दिन रविवार को सीएयू और डीडीसीए के टीम के बीच मुकाबला हुआ. अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में आयोजित मैच में सीएयू के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि सीएयू की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. 50 ओवर में सीएयू ने 163 रन बनाए, तो वहीं 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडीसीए की टीम ने 45.3 ओवर में ही 167 रन बनाकर मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया.
अब 16 फरवरी को तनुष क्रिकेट एकेडमी में सीएयू और डीडीसीए के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा. वहीं सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आगामी बीसीसीआई के डोमेस्टिक टूर्नामेंट को देखते हुए सीएयू की सीनियर महिला टीम की प्रैक्टिस को लेकर सीनियर वूमेन फ्रेंडली मैचज का आयोजन कराया गया है, जिसमें डीडीसीए और एचपीसीए की सीनियर महिला टीम के बीच मुकाबले होने हैं. हालांकि यह मुकाबला 24 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद सीनियर महिला टीम बीसीसीआई के डोमेस्टिक टूर्नामेंट के लिए रवाना हो जाएंगी.