देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी के प्रसिद्ध पलटन बाजार का 13.82 करोड़ की लागत के साथ कायाकल्प शुरू हो गया है. ऐसे में पलटन बाजार के साथ ही इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा. शुरुआती दौर में यहां मार्किंग का कार्य किया जा रहा है.
स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार के अलावा आसपास के क्षेत्र को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा. जिसके चलते यहां की सभी दुकानों को एक ही रंग में रंगा जाएगा और सभी दुकानों को अलग-अलग नंबर भी दिए जाएंगे. साथ ही पलटन बाजार की अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार किया जाएगा. जिसके अंतर्गत पूरे पलटन बाजार में दिन के वक्त वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी.
वहीं, पैदल चलने वाले लोगों के लिए बेहतर फुटपाथ भी तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही विकलांग और गर्भवती महिलाओं के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था भी पलटन बाजार के अंदर की जाएगी.
ये भी पढ़े: अटल जयंती : 'सदैव अटल' पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पलटन बाजार को स्मार्ट बनाने के लिए 13.82 करोड़ का खर्च आएगा. वहीं, इस कायाकल्प के कार्य के दौरान व्यापारियों को कोई दिक्कत है न हो इसके लिए उनसे वार्ता की जा चुकी है. व्यापारी भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सहयोग करने के लिए तैयार हैं.