देहरादूनः डालनवाला क्षेत्र के राजेश रावत कॉलोनी के रहने वाले प्रवीण का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. प्रवीण बुधवार रात से लापता था.
40 साल के प्रवीण की लाश डालनवाला के नया गांव के पास झाड़ियों के बीच पेड़ से लटकी मिली. पुलिस के मुताबिक प्रवीण पिछले कई दिनों से बेरोजगार चल रहा था. बेरोजगार होने के कारण काफी समय से डिप्रेशन में भी था. बुधवार रात प्रवीण घर से बिना बताए कहीं चला गया था. सुबह जब प्रवीण घर वापस नहीं आया तो परिजनों इसकी सूचना पुलिस को दी. छानबीन के दौरान प्रवीण के मोबाइल की लोकेशन चौकी हाथीबड़कला क्षेत्र में मिली. जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने प्रवीण की तलाश शुरू की. इस बीच न्यू कैंट रोड से नया गांव जानी वाली सड़क के बाईं तरफ खाले की झाड़ियों के बीच प्रवीण का शव पेड़ से लटका मिला.
ये भी पढ़ेंः युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मृतक काफी वक्त से ड्रिपेशन में था. जिसके चलते उसने आत्महत्या की. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.