देहरादून: वन्यजीवों का दीदार करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रशासन ने देहरादून चिड़ियाघर को 16 अक्टूबर से खोलने का फैसला लिया है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से बंद चिड़ियाघर के सामने वित्तीय समस्याएं उत्पन्न हो रही थी. वहीं, इस फैसले से जू प्रशासन को वित्तीय स्थितु एक बार फिर से बेहतर होने की उम्मीद है.
अनलॉक 5.0 के तहत खुलेगा देहरादून जू
लॉकडाउन के दौरान से ही बंद पड़े चिड़ियाघर को अब अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन के लिहाज से खोले जाने का फैसला लिया गया है. वहीं, देहरादून चिड़ियाघर को 16 अक्टूबर से खोलने पर अंतिम मुहर लग गई है. अब लंबे समय से बंद पड़े चिड़ियाघर को खोलने के लिए तैयारियां की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अटल आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा लाभ, लाभार्थियों के छह महीने से नहीं बने गोल्डन कार्ड
वित्तीय संकट से जुझ रहा चिड़ियाघर
आपको बता दें कि 22 मार्च के बाद से ही चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था और इससे इसके संचालन में वित्तीय रूप से भी दिक्कतें आने लगी थी. इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने सरकार को भी अलग से बजट देने की गुजारिश की थी, हालांकि यह बजट अब तक मंजूर नहीं हो पाया. लेकिन अब चिड़ियाघर खोले जाने के निर्णय के बाद एक बार फिर चिड़ियाघर प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
अब वन्यजीवों और मनोरम दृश्य लुत्फ ले सकेंगे पर्यटक
देहरादून जू निदेशक पी के पात्रों ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि देहरादून चिड़ियाघर को खोलने की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी. अब इसे जल्द ही खोल दिया जाएगा. खास बात यह है कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए कोई निश्चित संख्या का प्रावधान नहीं रखा गया है. यानी कि देहरादून जू में आने वाले सभी पर्यटकों को जू में मौजूद वन्यजीवों और मनोरम दृश्य का नजारा देखने को मिल सकेगा.