देहरादूनः लॉकडाउन के करीब 7 महीने बाद चिड़ियाघर के दरवाजे आम पर्यटकों के लिए खुले तो लोग देहरादून जू के लिए उमड़ पड़े. घरों में बोर हो चुके लोगों ने परिवार के साथ चिड़ियाघर में आउटिंग का जमकर लुफ्त लिया. वहीं, सुनसान पड़े चिड़ियाघर में एक बार फिर लोगों की आवक देख चिड़ियाघर प्रशासन के चेहरे भी खिल उठे.
अनलॉक 5 के तहत चिड़ियाघर में भी आवाजाही को लेकर पाबंदी हटा दी गई है. पिछले करीब 7 महीने से बंद पड़े चिड़ियाघर में एक बार फिर पर्यटक बड़ी संख्या में यहां के वन्यजीवों और खूबसूरती का दीदार करने के लिए आना शुरू हो गए हैं. खास बात ये है कि लोग काफी समय से लॉकडाउन की पाबंदी के चलते घरों में रहने को मजबूर थे. ऐसे में अब लोगों को परिवार के साथ आउटिंग पर चिड़ियाघर आने का मौका मिल गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पर्यटकों ने कहा कि वह काफी समय से चिड़ियाघर के खुलने का इंतजार कर रहे थे और पिछले कई महीनों से घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे. ऐसे में देहरादून में ही इस बेहद खूबसूरत जगह का दीदार करने का उन्हें मौका मिला. इसलिए वे परिवार के साथ यहां पर पहुंचे. न केवल बड़े बल्कि बच्चों ने भी यहां पर मौजूद तमाम वन्यजीवों को देखा. साथ ही यहां पर बच्चों के खेलने के लिए बनाए गए पार्क का भी आनंद लिया.
पढ़ेंः चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर
चिड़ियाघर प्रशासन के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि लॉकडाउन के बाद आखिरकार फिर वह सुनसान चिड़ियाघर में लोगों की मौजूदगी देख पा रहे हैं. इससे न केवल राजस्व के रूप में चिड़ियाघर प्रशासन की दिक्कतें कम होने वाली है, बल्कि यहां फिर से वही चहल-पहल शुरू हो गई है जो लॉकडाउन से पहले हुआ करती थी.
चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि उन्हें बेहद ज्यादा खुशी हो रही है कि एक बार फिर पर्यटक यहां पर चहलकदमी करने के लिए पहुंचे हैं. कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सैनिटाइजेशन का काम ज़ू में किया गया है. साथ ही पर्यटकों को आने से पहले सैनिटाइज होने और उन्हें मास्क पहनकर ही अंदर आने की इजाजत दी गई है.
चिड़ियाघर में पहुंचने से पर्यटक के चेहरों पर खुशी नजर आई. यहां मौजूद कर्मचारी भी खुश दिखाई दिए और इस सबसे बढ़कर लोगों की मौजूदगी का आनंद लेने वाले पशु-पक्षी भी एक बार फिर वही चहल कदमी देख पा रहे हैं.