देहरादून: 5 सितंबर से 8 सितंबर तक चलने वाले विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान यातायात पुलिस ने देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया. जिस कारण आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर,बाईपास बैरियर,डिफेंस कॉलोनी बैरियर और विधानसभा तिराहे पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं.
-
दिनांक 05 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2023 तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर हेतु यातायात प्लान। सभी वाहन चालकों से अनुरोध कि संपूर्ण डाइवर्जन प्लान में अपना सहयोग प्रदान करें।#UttarakhandPolice #TrafficPlan pic.twitter.com/iIETLOroyJ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिनांक 05 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2023 तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर हेतु यातायात प्लान। सभी वाहन चालकों से अनुरोध कि संपूर्ण डाइवर्जन प्लान में अपना सहयोग प्रदान करें।#UttarakhandPolice #TrafficPlan pic.twitter.com/iIETLOroyJ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 4, 2023दिनांक 05 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2023 तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर हेतु यातायात प्लान। सभी वाहन चालकों से अनुरोध कि संपूर्ण डाइवर्जन प्लान में अपना सहयोग प्रदान करें।#UttarakhandPolice #TrafficPlan pic.twitter.com/iIETLOroyJ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 4, 2023
आगामी विधानसभा सत्र के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस-प्रशासन ने लोगों को परेशानियों का सामना ना करने पड़े इसके लिए यातायात प्लान तैयार कर लिया है. वहीं एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि 5 तारीख से लेकर 8 तारीख तक विधानसभा सत्र के दौरान यातायात प्लान बनाया गया है. साथ ही अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जाएगा और डायवर्ट किए गए यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है. सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें और सभी डायवर्जन प्लान में यातायात पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.
पढ़ें-जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने शुरू की नई पहल, खाली जगहों पर भी बना सकेंगे वाहन पार्किंग
पुलिस ने इन रूटों को किया डायवर्ट
- भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- रिस्पना क्षेत्र में यातायात का अधिक दबाव होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़,हर्रावाला और नयागांव पर रोका जायेगा.
- देहरादून से हरिद्वार,ऋषिकेश,टिहरी और चमोली जाने वाले वाहनों को नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 6 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा.
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा.
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा,रिस्पना,पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर ईसी रोड की ओर भेजा जायेगा.
- प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे.
- जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा.
- यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला को ओर भेजा जाएगा.