ETV Bharat / state

सड़कों पर लगेंगे टायर किलर, गलत साइड से जाने पर वाहन हो जाएगा पंचर - वन-वे स्पाइक्स

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस वन-वे मार्गों पर नुकीले स्पाइक्स बैरियर लगाने जा रही है.

वन-वे मार्गों पर लगाए जाएंगे स्पाइक्स बैरियर
author img

By

Published : May 10, 2019, 11:13 AM IST

Updated : May 10, 2019, 11:55 AM IST

देहरादून: विदेशों की तर्ज पर देहरादून पुलिस भी अब सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वन-वे स्पाइक्स (टायर किलर) लगाने जा रही है. इसके लगाने से कोई गलत साइड से आएगा तो उसके टायर पंचर हो जाएंगे. इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम: कपाट बंद होने के बाद भी 6 महीने अपने आप जलती रहती है अखंड ज्योति

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि शहर में अक्सर देखा गया है कि वन-वे साइड पर अधिकतर वाहन चालक गलत साइड ड्राइव करते हैं और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. इसलिए यातायात पुलिस ने शहर में वन-वे स्पाइक्स लगाने का फैसला किया है. इसके तहत शहर के सभी वन-वे साइड पर वन-वे स्पाइक्स लगाए जाएंगे.

वन-वे मार्गों पर लगाए जाएंगे स्पाइक्स बैरियर

उन्होंने बताया कि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. यह अभी सही ढंग से काम से नहीं कर रहा है. इसक सही होते ही सड़क पर लगाया जायेगा.

देहरादून: विदेशों की तर्ज पर देहरादून पुलिस भी अब सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वन-वे स्पाइक्स (टायर किलर) लगाने जा रही है. इसके लगाने से कोई गलत साइड से आएगा तो उसके टायर पंचर हो जाएंगे. इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम: कपाट बंद होने के बाद भी 6 महीने अपने आप जलती रहती है अखंड ज्योति

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि शहर में अक्सर देखा गया है कि वन-वे साइड पर अधिकतर वाहन चालक गलत साइड ड्राइव करते हैं और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. इसलिए यातायात पुलिस ने शहर में वन-वे स्पाइक्स लगाने का फैसला किया है. इसके तहत शहर के सभी वन-वे साइड पर वन-वे स्पाइक्स लगाए जाएंगे.

वन-वे मार्गों पर लगाए जाएंगे स्पाइक्स बैरियर

उन्होंने बताया कि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. यह अभी सही ढंग से काम से नहीं कर रहा है. इसक सही होते ही सड़क पर लगाया जायेगा.

Intro:शहर में वाहन वाले जहा भी जगह मिलती है वही से ही गलत साइड से ले जाते है।जिसके कारण यातायात बाधित होने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है।लेकिन अब ऐसे वाहन वालो को गलत साइड में जाना महंगा पडने वाला है।क्योंकि अब यातायात पुलिस गलत साइड चलने वालों के लिए वन वे स्पाइक्स(टायर किलर) को सड़क के वन वे वाले स्थानों पर लगाने जा रही है।जिससे अब गलत साइड चलने वाले वाहनों के इस वन वे स्पाइक्स से वाहनों के टायर पेंचर हो जायेगे।यातायात पुलिस इस टायर किलर का ट्रायल के साथ शहर में एक जगह लगाया भी गया है।


Body:शहर में हर कोई जल्दी के चक्कर मे जगह न मिलने के कारण गलत साइड से अपना वाहन ले जाता है।जिसके कारण अन्य वाहनों पर जाम की स्थिति बन जाती है।जिसके चलते गलत साइड में वाहन के लिए देहरादून पुलिस ने एक नया तरीका खोज निकाला है।जिसमे अब कोई भी वाहन चालक अब जल्दी के चक्कर मे गलत साइड नही जायेगा।क्योंकि अब यातायात पुलिस वन वे वाली जगह पर वन वे स्पाइक्स लागये जाएंगे।वन वे स्पाइक्स लगने के बाद अब वाहन चालक गलत साइड में नही जा सकेगे।ओर अगर किसी वाहन चालक ने जाने की कोशिश की तो उसके वाहन के टायर पंचर हो जायेगा।फ़िलहाल यातायात पुलिस ने शहर में इसको एक जगह लगाया है।साथ ही एसपी सिटी कार्यलय में इसका ट्रायल लिया जा रहा है।ओर इसका ट्रायल सफल हो जाता है तो शहर के सभी वन वे वाली जगह पर लगाया जायेगा।


Conclusion:एसपी ट्रैफ़िक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि शहर में अक्सर देखा गया है कि वन वे साइड पर अधिकतर वाहन चालक गलत साइड ड्राइव करते है।और बार बार चेतावनी देने के बाद भी कम नही कर पा रहे है।इसलिए हमने वन वे स्पाइक्स को शहर में सभी वन वे साइड पर लगाएंगे।ओर इसको लगाने के बाद अगर कोई गलत साइड जाने का प्रयास करेगा तो उसका वाहन के टायर पंचर हो जाएगा।अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है।अभी यह सही ढंग से काम से काम नही कर रहा है।हमने एजंसी को बता दिया है।और इसको सही करने के बाद ही सड़क पर लगाया जायेगा।

बाइट-प्रकाश चंद्र आर्य(एसपी ट्रैफ़िक)
Last Updated : May 10, 2019, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.