देहरादूनः यातायात पुलिस ने ई-चालान के माध्यम से दिल्ली से चोरी हुई बाइक पकड़ी है. हरियाणा निवासी युवक की बाइक दिल्ली के मुखर्जी नगर से जुलाई में चोरी हुई थी. नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी है. इससे पहले भी यातायात पुलिस ने दिल्ली से चोरी का वाहन देहरादून में पकड़ा था.
बुधवार को देहरादून यातायात पुलिस प्रिंस चौक पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान तहसील चौक से प्रिंस चौक की तरफ बिना नंबर की बाइक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने बाइक भगा दी. पुलिस जवानों ने भी युवक का पीछा करते हुए घेराबंदी कर बाइक सवार को पकड़ लिया. इसके बाद युवक से बाइक के कागजात मांगे तो युवक कागज नहीं दिखा पाया. पुलिस को शक हुआ तो चेसिस नंबर से बाइक की जानकारी लेने की कोशिश की.
-
यातायात पुलिस देहरादून नें पकडी, दिल्ली में हुई चोरी की बाईक, अभियुक्त द्वारा वाहन का कोई भी दस्तावेज नहीं किया गया था प्रस्तुत।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/ldxvnPnsrl
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यातायात पुलिस देहरादून नें पकडी, दिल्ली में हुई चोरी की बाईक, अभियुक्त द्वारा वाहन का कोई भी दस्तावेज नहीं किया गया था प्रस्तुत।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/ldxvnPnsrl
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 13, 2023यातायात पुलिस देहरादून नें पकडी, दिल्ली में हुई चोरी की बाईक, अभियुक्त द्वारा वाहन का कोई भी दस्तावेज नहीं किया गया था प्रस्तुत।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/ldxvnPnsrl
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 13, 2023
इस पर पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक का रजिस्ट्रेशन मनोज कुमार निवासी मंडी (सहसपुर अवल) नुराल महेंद्रगढ़ हरियाणा के नाम पर है. जबकि बाइक के बारे में पाया गया कि बाइक दिल्ली के मुखर्जी नगर से चोरी हुई है और 28 जुलाई 2023 को बाइक चोरी की एफआईआर भी दर्ज है. इसके बाद पुलिस ने वाहन के स्वामी से बात की तो जानकारी मिली कि बाइक 27 जुलाई को चोरी हुई थी और 28 जुलाई को मुखर्जी नगर थाना, दिल्ली में चोरी शिकायत भी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा कुख्यात ड्रग तस्कर, 55 लाख की स्मैक के साथ हरिद्वार से किया गिरफ्तार
एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि पुलिस ने वाहन के संबंध में थाना मुखर्जी नगर पुलिस को जानकारी दे दी है. आगे की कार्रवाई तक वाहन को कोतवाली नगर देहरादून में रखा गया है. उन्होंने बताया कि वाहन देहरादून स्थित प्रेमनगर के निजी कॉलेज का छात्र चला रहा था. पूछताछ पर पता चला है कि छात्र भी किसी अन्य युवक से बाइक लेकर आया था. मामले पर आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस करेगी.