ऋषिकेश: 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी ने बैठक की. बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने स्थानीय व्यापारियों और वाहन यूनियन से यात्रा के इंतजामों को बेहतर करने के लिए आवश्यक सुझाव मांगे. साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था मुकम्मल रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा की पुलिस स्थिति के अनुसार अलग अलग प्लान पर काम करेगी.
एसएसपी ने बताया कि यात्रा में ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए कई तरह के प्लान बनाए गए हैं. इनमें कम भीड़ से लेकर ज्यादा आमद को लेकर अलग-अलग यातायात व्यवस्था का खाका पहले से ही तैयार है. ऋषिकेश क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थलों पर किसी भी तरह की बदइंतजामी न हो, इसके लिए एक उपनिरीक्षक को पार्किंग प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों की तैनाती भी पार्किंग में की जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि यात्रा में धारदार हथियार लाने पर पाबंदी है. बावजूद, किसी श्रद्धालु के पास प्रतिबंधित हथियार मिला, तो उसे तत्काल जब्त किया जाएगा. आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहनों के आवागमन को सुचारु रखने के लिए भी खास इंतजाम किए हैं.
सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए स्थानीय व्यापारियों और वाहन यूनियन के सदस्यों से संवाद स्थापित करने को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश भी मातहत अधिकारियों को दिए हैं. शहर में खाद्य और अन्य सामग्री की सप्लाई से जुड़े मालवाहक वाहन को रात 10 से सुबह 10 बजे तक शहर में प्रवेश की इजाजत होगी. पुलिस इस दफा की यात्रा सुरक्षा, सुविधा और समन्वय के तहत संपन्न कराएगी.