ऋषिकेश: एक महीने पहले हुई ज्वैलर्स लूट कांड में अभी तक बदमाशों के बारे में पुलिस जानकारी नहीं जुटा सकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ऋषिकेश पहुंची. यहां उन्होंने लूटकांड को लेकर पुलिस कर्मियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
दरअसल, 19 मई को दो बाइक सवार बदमाश साक्षी ज्वैलर्स के मालिक वीरेंद्र सिंह चौहान को गोली मारकर लाखों का सामान लूटकर फरार हो गए थे. जिसमें पुलिस को अभी तक किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि, पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश की जाने की बात कर रही है.
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने आज इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली पंहुचकर पुलिस से विस्तृत जानकारी ली. निवेदिता कुकरेती ने बताया कि ज्वैलर्स लूट कांड को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है, साथ ही आसपास जितने भी होटल और धर्मशालाएं हैं वहां भी लगातार जांच जारी है.
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है. उनका कहना है कि आज बैठक में उन्होंने जितनी भी जानकारी हासिल की है उसकी मदद से जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब होगी.