देहरादून: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने राजधानी में अतिक्रमण को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें फड़, ठेली पर सामान बेचने वाले और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही. एसएसपी ने कहा शहर और सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से यातायात प्रभावित होती है. ऐसे में इन अतिक्रमणों को हटाया जाएगा.
देहरादून एसएसपी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक में की. जिसमें एसएसपी ने व्यापार मंडल के सभी सदस्यों को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया. व्यापार मंडल के सदस्यों ने एसएसपी से कहा कि देहरादून पलटन बाजार, तहसील चौक, हनुमान चौक और कांबली रोड सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचने पर हंगामा, बेरीनाग नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष ने की तालाबंदी
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा दुकानों के आगे किसी भी प्रकार की फड़ और ठेली नहीं लगेगी. यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान के आगे कोई फड़ या ठेली लगाता है तो, उसका चालान किया जाएगा. साथ ही सभी दुकान वाले अपने कर्मचारियों का सत्यापन करवाएंगे. सड़क किनारे या किसी दुकान के आगे किसी भी प्रकार की रिंग आदि नहीं लगेगी. यदि लगती है दुकानदार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.