देहरादून: आगामी 24 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव होने है. ऐसे में जहां एक तरफ छात्र नेता और कॉलेज प्रबंधन छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है, तो वहीं इस दौरान किसी भी तरह के शांति व्यवस्था भग न हो, इसको लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस को लेकर देहरादून एसएसपी ने डीबीएस, डीएवी और अन्य कॉलेजो के संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक की. .
छात्र संघ चुनाव के दौरान कॉलेजों में किसी तरह की हिंसा और अपराधिक गतिविधियां न हो इसके लिए देहरादून पुलिस पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. एसएसपी ने डीबीएस, डीएवी और अन्य कॉलेजो के संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई. जिसमे सभी संभावित प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण तरीके से आगामी छात्रसंघ चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिये गये.
पढ़ें- मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, ABVP ने छात्र संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए
पुलिस के स्पष्ट निर्देश: चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियां व आपराधिक कृत्य बर्दाश्त नहीं की किया जाएगा. आपराधिक गतिविधियां घटित होने पर संबंधितों के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा.सभी छात्र संघ चुनाव को सौहार्द और शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये, जिसे सभी छात्र प्रतिनिधियों ने भी सराहा. छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों का दखल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस साल हिंसा रहित चुनाव सम्पन्न कराते हुए एक इतिहास रचने का आवाह्यन किया गया.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि छात्र संघ चुनाव शांति पूर्वक हो उसके लिए आज एसडीएम, एसपी सिटी, एसपी देहात, सीओ डालनवाला और छात्रसंघ चुनाव के सम्भावित प्रत्याशी श्यामपंत, आकिब, मनमोहन, सोनाली, अंकित बिष्ट, दयाल बिष्ट, अरूण टम्टा, संग्राम सिंह पुण्डीर के साथ बैठक आयोजित की है. साथ ही स्पष्ट कहा गया है कि आपराधिक गतिविधियां घटित होने पर सम्बन्धितों के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा.