ETV Bharat / state

रात्रि गश्त पर निकले SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, ड्यूटी से थे नदारद

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 4:32 PM IST

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने थाना और चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. सभी पुलिसकर्मी रात्रि में ड्यूटी से नदारद थे. रविवार आधी रात को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर गश्त पर निकले थे, तभी लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: राजधानी देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया (action against 4 policemen) है. चारों एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निरीक्षण के दौरान अपनी ड्यूटी से नदारद मिले थे. इसीलिए उन ये कार्रवाई की गई.

देहरादून का चार्ज संभालते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ कर दिया था कि किसी भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो पुलिसकर्मी से ड्यूटी के दौरान लापरवाह पाया गया, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी. थाना और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी सही से अपने काम कर रहे है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर खुद रविवार रात को करीब एक बजे गश्त पर निकले.
पढ़ें- मसूरी के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, घटना के बाद आरोपी फरार

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सबसे पहले राजपुर थाना क्षेत्र में गए, जहां पर थानाध्यक्ष मोहन सिंह चेकिंग ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे. इसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आराघर चौकी पहुंचे. यहां भी चौकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर और सिपाही ड्यूटी से गायब थे. इसके बाद एसएसपी आईएसबीटी पहुंचे, वहां भी एक सिपाही गायब था. ऐसे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने वायरलेस सेट पर ही राजपुर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज आराघर सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी किए.

बता दें कि इससे पहले भी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ट्रैफिक व्यवस्था की बदइंतजामी को लेकर एक साथ 6 चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया. उन्होंने साफ किया है कि वे आगे भी इस तरह की रात्रि गश्त करते रहेंगे.

देहरादून: राजधानी देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया (action against 4 policemen) है. चारों एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निरीक्षण के दौरान अपनी ड्यूटी से नदारद मिले थे. इसीलिए उन ये कार्रवाई की गई.

देहरादून का चार्ज संभालते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ कर दिया था कि किसी भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो पुलिसकर्मी से ड्यूटी के दौरान लापरवाह पाया गया, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी. थाना और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी सही से अपने काम कर रहे है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर खुद रविवार रात को करीब एक बजे गश्त पर निकले.
पढ़ें- मसूरी के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, घटना के बाद आरोपी फरार

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सबसे पहले राजपुर थाना क्षेत्र में गए, जहां पर थानाध्यक्ष मोहन सिंह चेकिंग ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे. इसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आराघर चौकी पहुंचे. यहां भी चौकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर और सिपाही ड्यूटी से गायब थे. इसके बाद एसएसपी आईएसबीटी पहुंचे, वहां भी एक सिपाही गायब था. ऐसे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने वायरलेस सेट पर ही राजपुर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज आराघर सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी किए.

बता दें कि इससे पहले भी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ट्रैफिक व्यवस्था की बदइंतजामी को लेकर एक साथ 6 चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया. उन्होंने साफ किया है कि वे आगे भी इस तरह की रात्रि गश्त करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.