देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये जा रहे काम के चलते यातायात व्यवस्था को बेहतर किये जाने के लिए एसपी ट्रैफिक को निर्देशित जारी किए.जिसके तहत एसपी ट्रैफिक ने शहर की यातायात व्यवस्था के मद्देनजर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, लोक निर्माण विभाग और जल संस्थान के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में कार्यों की प्रगति और शेष बचे कार्यों पर चर्चा की गयी.
पढ़ें-पदोन्नति का आदेश दबाने के मामले में ऑडिट विभाग के चार कर्मचारी निलंबित
बैठक में निर्देश दिए गए की 20 जनवरी तक प्रत्येक दशा में कार्य पूरा कर लिया जाय, अगर काम पूरा नहीं होता है तो 26 जनवरी के बाद ही काम शुरू किया जाये. बैठक में स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के अनुसार कई स्थानों पर सीवर लाईन और पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. शहर के मुख्य तिहारों और चौराहों पर गतिमान कार्यों को 31 जनवरी तक पूरा कर, मार्ग को सामान्य किये जाने के बाद यातायात प्रयोजन के लिए डामरीकरण किया जाना है.
वहीं, रोजगार तिराहा और विकास भवन के बीच प्रस्तावित कार्य के अनुसार सड़क के अन्दर सीवर लाइन पाइप बिछाई जानी है, यदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना अति-आवश्यक है तो 20 जनवरी तक प्रत्येक दशा में कार्य पूरा कर लिया जाये. साथ ही बाकी के कामों को लेकर भी आदेश दिए गए.
एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि एसएसपी के निर्देश के बाद आज स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर स्मार्ट के सिटी काम से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में स्मार्ट सिटी के काम को लेकर चर्चा की गई और शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के मुख्य जगहों पर काम को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए निर्देश दिए गए है, ताकि आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.