देहरादून: राजधानी देहरादून के लोगों का स्मार्ट सिटी का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. नगर निगम द्वारा शहर को सौन्दर्यकरण बनाने के लिए कई काम शुरू हो चुके हैं और जिस काम का टेंडर नहीं हुआ है वो सभी कार्य भी आदर्श आचार सहिंता हटते ही शुरू हो जाएंगे. देहरादून मेयर का कहना है कि अलग-अलग कार्यों को लिए अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दे दी गई है और सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने को तैयार नहीं है.
राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है. शहर को स्मार्ट बनाने के पहले चरण में नगर में स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम किया जायेगा. इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. वहीं, शहर में सड़कों के दोनों तरफ हरे-भरे पेड़-पौधे लगाने का काम किया जायेगा. इसके अलावा सरकारी कार्यालय की दीवारों और बस स्टेशनों पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति के चित्र भी बनाये जायेंगे. जिससे उत्तराखंड आने वाले पर्यटक यहां की लोकसंस्कृति से रूबरू हो सकेंगे.
वहीं, सरकार और नगर निगम प्रशासन शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर गंभीर है. मेयर सुनील गामा ने बताया कि नगर निगम पहले चरण का कार्य जल्द पूरा करने जा रहा है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के कुछ प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं, जिसके तहत ट्रैफिक सिग्नल, वाटर एटीएम और स्ट्रीट लाइट का काम किया जा रहा है. जिन कार्यों के टेंडर पहले हो चुके हैं वे सभी काम चालू है. इसके अलावा आचार संहिता हटने के बाद शेष कार्य भी जल्द शुरू किये जाएंगे.