देहरादून: राजधानी के वाहन चालकों को अब सतर्क रहना पड़ेगा. अगर आपने जरा यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो चालान सीधे सीधे आपके मोबाइल पर आएगा. साथ ही अगर आपका चालान होता है, तो मौके पर किसी यातायात पुलिसकर्मी को आप किसी तरह की धौंस भी नहीं दिखा सकते हैं.
दरअसल, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आईटी पार्क स्थित आईटीडीए में देहरादून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ‘सदैव दून’ प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है. परियोजना के तहत राजधानी दून में 200 स्थानों पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसमे पुलिस के लिए 278 कैमरे मददगार साबित होंगे. जो काफी हाई डेफिनेशन होंगे. यह कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट को ट्रेस कर लेंगे.
परियोजना के तहत राजधानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 49 ट्रैफिक सिग्नल, 133 एएनपीआर कैमरा, 58 रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन और 38 इमरजेंसी कॉल बॉक्स जैसी आधुनिक तकनीक को 'सदैव दून’ प्रोजेक्ट में रखा गया है.
पढ़ें- बजट में उत्तराखंड को ग्रीन बोनस नहीं मिलने पर इंदिरा हृदयेश निराश
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कैमरे लगाए जा रहे हैं, यह काफी फायदेमंद साबित होंगे. इस प्रोजेक्ट से पुलिस सहित कई विभागों के सिस्टम जोड़ा गया है, ताकि आम जनता को सुविधा एक जगह से मिल सकेगी. कई बार यातायात उल्लंघन करने पर वाहन स्वामी पद या फिर अपने को प्रभावशाली होना बताता है. ऐसे में यह सब दिक्कतें खत्म हो जाएगी.