ETV Bharat / state

देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ियों के लिए जरूरी खबर - देहरादून रूट प्लान

17 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले को देखते हुए देहरादून से कांवड़ियों का रूट तय किया गया है. जिसके तहत देहरादून शहर में कावड़ियों के वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.

कांवड़ियों का यह रहेगा रूट प्लान
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:21 PM IST

देहरादून: 17 जुलाई यानी कल बुधवार से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है. जिसको देखते हुए दून पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए यातायात रूट तैयार कर लिया है. इस यात्रा के दौरान देहरादून शहर क्षेत्र में कांवड़ियों के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में देहरादून पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए रूट से ही कांवड़िये अपने स्थान की ओर जा सकते हैं.

1- पंजाब-हरियाणा हिमाचल से हरिद्वार-ऋषिकेश जाने और वापस आने का रूट
पौंटा साहिब - कुल्हाल चौकी- नया गांव - शिमला बाइपास- आईएसबीटी-कारगी चौक-दुधली गांव- डोइवाला-भानियावाला- हरिद्वार व ऋषिकेश इसी रूट से जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.

2- सहारनपुर उत्तर प्रदेश से हरिद्वार-ऋषिकेश जाने और वापस आने का रूट
आईएसबीटी- कारगी चौक -दुधली गांव -डोइवाला -भानियावाला- हरिद्वार और ऋषिकेश इसी रूट से जाना और आना निर्धारित रहेगा.

3- हरिद्वार और ऋषिकेश से आने और वापस जाने वाले कांवड़ियों का यह रहेगा रूट
डोइवाला- जोगीवाला चौक -6 नंबर पुलिया- रिंग रोड- लाडपुर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग- आईटी पार्क- कृषाली चौक- साईं मंदिर तिराहा -मसूरी डायवर्जन- शिव मंदिर.

4- हरिद्वार-ऋषिकेश से टपकेश्वर मंदिर आने और वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए यह रहेगा रूट
डोइवाला- दुधली गांव- कारगी चौक- आईएसबीटी- शिमला बाईपास- सेंटजूड स्कूल चौक -जीएमएस रोड- बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैंट चौक- टपकेश्वर मंदिर.

देहरादून: 17 जुलाई यानी कल बुधवार से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है. जिसको देखते हुए दून पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए यातायात रूट तैयार कर लिया है. इस यात्रा के दौरान देहरादून शहर क्षेत्र में कांवड़ियों के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में देहरादून पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए रूट से ही कांवड़िये अपने स्थान की ओर जा सकते हैं.

1- पंजाब-हरियाणा हिमाचल से हरिद्वार-ऋषिकेश जाने और वापस आने का रूट
पौंटा साहिब - कुल्हाल चौकी- नया गांव - शिमला बाइपास- आईएसबीटी-कारगी चौक-दुधली गांव- डोइवाला-भानियावाला- हरिद्वार व ऋषिकेश इसी रूट से जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.

2- सहारनपुर उत्तर प्रदेश से हरिद्वार-ऋषिकेश जाने और वापस आने का रूट
आईएसबीटी- कारगी चौक -दुधली गांव -डोइवाला -भानियावाला- हरिद्वार और ऋषिकेश इसी रूट से जाना और आना निर्धारित रहेगा.

3- हरिद्वार और ऋषिकेश से आने और वापस जाने वाले कांवड़ियों का यह रहेगा रूट
डोइवाला- जोगीवाला चौक -6 नंबर पुलिया- रिंग रोड- लाडपुर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग- आईटी पार्क- कृषाली चौक- साईं मंदिर तिराहा -मसूरी डायवर्जन- शिव मंदिर.

4- हरिद्वार-ऋषिकेश से टपकेश्वर मंदिर आने और वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए यह रहेगा रूट
डोइवाला- दुधली गांव- कारगी चौक- आईएसबीटी- शिमला बाईपास- सेंटजूड स्कूल चौक -जीएमएस रोड- बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैंट चौक- टपकेश्वर मंदिर.

Intro:summary_ 17 जुलाई से शुरू होने वाले कावड़ मेला के दृष्टिगत देहरादून से कावड़ियों का रुट तय किया गया, देहरादून शहर में कावड़ियों की वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


देहरादून : 17 जुलाई बुधवार से शुरू होने वाले कावड़ मेला के दृष्टिगत पंजाब, हरियाणा ,हिमाचल उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से देहरादून होकर हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाले का कावड़ियों के लिए दून पुलिस द्वारा विशेष रूप से यातायात रूट तैयार किया गया। कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून शहर क्षेत्र में कांवड़ियों की वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया। ऐसे में देहरादून पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए रूट में से ही कावड़िया अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।





Body:देहरादून होकर हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ियों का यह रहेगा यातायात रूट-

पंजाब-हरियाणा हिमाचल से हरिद्वार ऋषिकेश जाने वाले वह वापस जाने वाले कांवड़ियों का रूट

1-पौंटा साहिब - कुल्हाल चौकी- नया गांव - शिमला बाइपास- आईएसबीटी -कारगी चौक -दूधली गांव- डोईवाला -भानियावाला- हरिद्वार व ऋषिकेश इसी रूट से जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।

2- सहारनपुर उत्तर प्रदेश से हरिद्वार ऋषिकेश जाने वह वापस आने वाले कांवड़ियों का रूट यह रहेगा
आईएसबीटी- कारगी चौक -दूधली गांव -डोईवाला -भानियावाला- हरिद्वार और ऋषिकेश इसी रूट से जाना और आना निर्धारित रहेगा.

3- हरिद्वार और ऋषिकेश से शिव मंदिर को टारगेट आने और वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए यह रूट रहेगा-

डोईवाला- जोगी वाला चौक -6 नंबर पुलिया- रिंग रोड- लाडपुर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग- आईटी पार्क- कृषाली चौक- साईं मंदिर तिराहा -मसूरी डायवर्शन- शिव मंदिर .

4- हरिद्वार ऋषिकेश से टपकेश्वर मंदिर आने और वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए यह रूट निर्धारित किया गया है.

डोईवाला- दूधली गांव- कारगी चौक- आईएसबीटी- शिमला बाईपास- सेंटजूड स्कूल चौक -जीएमएस रोड- बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैंट चौक- टपकेश्वर मंदिर.


Conclusion:pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628












ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.