देहरादून: दून रेलवे स्टेशन रीडिवेलपमेंट परियोजना का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. रविवार को एमडीडीए व रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने आईआईटी रुड़की की सिविल इंजीनियिरिंग टीम के साथ साइट का निरीक्षण किया. संयुक्त निरीक्षण में सॉइल टेस्टिंग के लिए स्थान चिह्नित किए गए.
देहरादून रेलवे स्टेशन रीडिवेलपमेंट परियोजना का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र को जाम की स्थिति से निजात दिलाने का है. साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन की फेस लिफ्टिंग और स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही यात्रियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना है. जिस पर पहले से ही प्लान तैयार किया जा रहा था. ऐसे में अब योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए एमडीडीए और रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कमर कस ली है.
पढ़ें- साइबर ठगों ने देहरादून नगर आयुक्त की फेक फेसबुक आईडी बनाई, पुलिस जांच शुरू
रविवार को संयुक्त टीम ने प्रस्वातित परियोजना की साइड का निरीक्षण किया. चिन्हित किए गए जगह पर सॉइल टेस्टिंग की रिपोर्ट के आधार पर योजना क्षेत्र को मास्टर प्लान में हाईराइज बिल्डिंग जोन घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही आईआईटी रुड़की टीम द्वारा चिन्हित अन्य स्थानों पर फील्ड टेस्टिंग और शेयर वेलोसिटी आदि का कार्य भी जल्द शुरू करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाएगी.