ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन की आय में हो रहा सुधार, आर्थिकी की 'पटरी' पर दौड़ने लगी ट्रेन

कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों का बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अब कोविड कर्फ्यू में ढील के बाद लोग अब ट्रेनों सफर करने लगे हैं. जिससे देहरादून रेलवे स्टेशन की आय में सुधार होने लगा है.

dehradun railway station
देहरादून रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 6:00 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू में भी काफी हद तक राहत दे दी है. जिससे अब एक बार फिर से जिंदगी पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है. देहरादून रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. रेलवे स्टेशन की कमाई में अप्रैल और मई महीने की तुलना में अब सुधार होने लगा है.

बता दें कि अप्रैल महीने के दूसरे हप्ते से प्रदेश में कोविड कर्फ्यू जारी कर दिया गया था. इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन को अप्रैल महीने में 77 लाख से ज्यादा की कमाई हुई थी. जबकि, रेलवे स्टेशन से अप्रैल महीने में करीब 21,000 से ज्यादा यात्रियों ने विभिन्न ट्रेनों से यात्रा की थी, लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते मई महीने में रेलवे स्टेशन की कमाई घटकर 39 लाख पर सिमट कर रह गई. इस दौरान यात्रियों की संख्या भी घटकर 10,700 पर पहुंची.

देहरादून रेलवे स्टेशन की आय में सुधार.

ये भी पढे़ंः थोड़ी राहत: रेलवे ने घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब 30 रुपये करने होंगे खर्च

अभी की बात करें तो राज्य सरकार की ओर से कोविड कर्फ्यू में काफी हद तक राहत दी गई है तो देहरादून रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया गया है. साथ ही इससे रेलवे स्टेशन की कमाई में भी सुधार देखने को मिल रहा है. जबकि, यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.

देहरादून रेलवे स्टेशन के चीफ कमर्शियल सुपरिटेंडेंट (CCS) राजवीर सिंह ने बताया कि जहां कोविड कर्फ्यू में सख्ती के चलते मई महीने में रेलवे स्टेशन की कमाई करीब 39 लाख पर सिमट कर रह गई थी. कोविड कर्फ्यू में राहत के चलते जून महीने से अब कमाई में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है.

25 जून तक ₹42,13,407 की हुई कमा

वहीं, 25 जून तक देहरादून रेलवे स्टेशन ने 42,13,407 रुपये की कमाई कर ली है. साथ ही मई महीने की तुलना में यात्रियों की संख्या में भी सुधार देखने को मिल रहा है. अभी तक देहरादून रेलवे स्टेशन से 11,504 यात्री अलग-अलग ट्रेनों के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य को लौट चुके हैं.

ये भी पढे़ंः कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ने लगीं ट्रेन

सामान्य दिनों में रोजाना होती थी 12 लाख की कमाई

देहरादून रेलवे स्टेशन की कमाई में जून महीने से अच्छा खासा सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन यह सुधार अभी भी सामान्य दिनों में होने वाली कमाई की तुलना में काफी कम है. वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन की रोजाना की कमाई 1 लाख 70 हजार के आसपास है. वहीं, सामान्य समय में देहरादून रेलवे स्टेशन की रोजाना की कमाई ही 12 लाख हुआ करती थी.

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू में भी काफी हद तक राहत दे दी है. जिससे अब एक बार फिर से जिंदगी पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है. देहरादून रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. रेलवे स्टेशन की कमाई में अप्रैल और मई महीने की तुलना में अब सुधार होने लगा है.

बता दें कि अप्रैल महीने के दूसरे हप्ते से प्रदेश में कोविड कर्फ्यू जारी कर दिया गया था. इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन को अप्रैल महीने में 77 लाख से ज्यादा की कमाई हुई थी. जबकि, रेलवे स्टेशन से अप्रैल महीने में करीब 21,000 से ज्यादा यात्रियों ने विभिन्न ट्रेनों से यात्रा की थी, लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते मई महीने में रेलवे स्टेशन की कमाई घटकर 39 लाख पर सिमट कर रह गई. इस दौरान यात्रियों की संख्या भी घटकर 10,700 पर पहुंची.

देहरादून रेलवे स्टेशन की आय में सुधार.

ये भी पढे़ंः थोड़ी राहत: रेलवे ने घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब 30 रुपये करने होंगे खर्च

अभी की बात करें तो राज्य सरकार की ओर से कोविड कर्फ्यू में काफी हद तक राहत दी गई है तो देहरादून रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया गया है. साथ ही इससे रेलवे स्टेशन की कमाई में भी सुधार देखने को मिल रहा है. जबकि, यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.

देहरादून रेलवे स्टेशन के चीफ कमर्शियल सुपरिटेंडेंट (CCS) राजवीर सिंह ने बताया कि जहां कोविड कर्फ्यू में सख्ती के चलते मई महीने में रेलवे स्टेशन की कमाई करीब 39 लाख पर सिमट कर रह गई थी. कोविड कर्फ्यू में राहत के चलते जून महीने से अब कमाई में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है.

25 जून तक ₹42,13,407 की हुई कमा

वहीं, 25 जून तक देहरादून रेलवे स्टेशन ने 42,13,407 रुपये की कमाई कर ली है. साथ ही मई महीने की तुलना में यात्रियों की संख्या में भी सुधार देखने को मिल रहा है. अभी तक देहरादून रेलवे स्टेशन से 11,504 यात्री अलग-अलग ट्रेनों के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य को लौट चुके हैं.

ये भी पढे़ंः कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ने लगीं ट्रेन

सामान्य दिनों में रोजाना होती थी 12 लाख की कमाई

देहरादून रेलवे स्टेशन की कमाई में जून महीने से अच्छा खासा सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन यह सुधार अभी भी सामान्य दिनों में होने वाली कमाई की तुलना में काफी कम है. वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन की रोजाना की कमाई 1 लाख 70 हजार के आसपास है. वहीं, सामान्य समय में देहरादून रेलवे स्टेशन की रोजाना की कमाई ही 12 लाख हुआ करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.