ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन का कोरोना ने बिठाया भट्ठा, इस साल हुआ 90% तक नुकसान - dehradun railway station

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण देहरादून रेलवे स्टेशन को इस साल 85 से 90% तक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. सामान्य तौर पर देहरादून रेलवे स्टेशन की प्रतिमाह 3.5 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है. अब प्रति माह देहरादून रेलवे स्टेशन 40 से 50 लाख रुपये ही कमा पा रहा है. अप्रैल माह में तो देहरादून रेलवे स्टेशन की कमाई शून्य थी.

dehradun railway station
देहरादून रेलवे स्टेशन को हो रहा नुकसान.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:05 AM IST

देहरादून: देश के अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की तर्ज पर भारतीय रेलवे को भी इस साल भारी आर्थिक नुकसान के दौर से गुजरना पड़ा है. देहरादून रेलवे स्टेशन को इस साल 85 से 90% तक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. दून रेलवे प्रशासन नुकसान से उबरने के प्रयासों में जुटा हुआ है. देहरादून रेलवे स्टेशन को इस साल हुए भारी आर्थिक नुकसान की एक बहुत बड़ी वजह कोरोना संकट काल में लगा लॉकडाउन तो है ही इसके अलावा इसी साल की शुरुआत में पूरे जनवरी माह देहरादून रेलवे स्टेशन रीमॉडलिंग के कार्य के चलते बंद रहा था. ऐसे में 8 फरवरी को रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए दोबारा खोल तो जरूर दिया गया था, लेकिन 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जनता कर्फ्यू के बाद से ही अगले 2 महीनों के लिए रेलवे स्टेशन दोबारा पूरी तरह बंद हो गया.

देहरादून रेलवे स्टेशन को हो रहा नुकसान.

ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के बुकिंग सुपरवाइजर सतीश चमोला बताते हैं कि सामान्य तौर पर देहरादून रेलवे स्टेशन प्रतिदिन लगभग 11 लाख रुपये तक की कमाई करता है. इस तरह एक माह में रेलवे स्टेशन की लगभग 3.5 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है. लेकिन इस बार कोरोना संकटकाल में जारी लॉकडाउन के चलते जहां एक तरफ दो से तीन महीनों तक रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा, तो वहीं दूसरी तरफ अब जब ट्रेनों का संचालन शुरू भी हुआ है तो यह काफी सीमित संख्या में है. जिसकी वजह से अब प्रति माह देहरादून रेलवे स्टेशन 40 से 50 लाख रुपये ही कमा पा रहा है, जो सामान्य दिनों में प्रति माह होने वाली कमाई से बेहद ही कम है.

dehradun railway station in loss
घाटे में देहरादून रेलवे स्टेशन.

यह भी पढे़ं-टमाटर की बढ़ती डिमांड से हुआ कमाल, कुमाऊं के किसान हुए मालामाल

बता दें कि इस साल नवंबर माह तक देहरादून रेलवे स्टेशन महज 7 करोड़ 54 लाख रुपये की ही कमाई कर पाया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2019- 20 में देहरादून रेलवे स्टेशन ने लगभग 40 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी.

देहरादून रेलवे स्टेशन के विभिन्न कमाई के साधन

देश के किसी भी अन्य रेलवे स्टेशन की तर्ज पर देहरादून रेलवे स्टेशन की कमाई के मुख्य साधन पार्सल फीस, क्लॉक रूम फीस, रिजर्वेशन, जनरल टिकट बुकिंग फीस, प्लेटफॉर्म टिकट फीस, स्टॉल लाइसेंस फीस, कैटरिंग फीस और वाहन पार्किंग फीस है.

गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना संकटकाल में जारी लॉकडाउन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन के सभी कमाई के जरिए पूरी तरह ठप पड़ गए. वहीं दूसरी तरफ टिकट कैंसिलेशन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन को 60 लाख से भी ज्यादा रुपये रिफंड करने पड़े.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोनाकाल में जारी लॉकडाउन के बाद अनलॉक के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन से मई माह के तीसरे सप्ताह से 14 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. जिसके बाद से ही अब धीरे-धीरे देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ने लगी है. वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से कुल 8 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चहल कदमी बढ़ने लगी है. साथ ही साथ एक बार फिर रेलवे स्टेशन की कमाई शुरू हो गई है. हालांकि यह पहले के मुकाबले अभी भी काफी कम है.

देहरादून रेलवे स्टेशन की जनवरी 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक की कमाई

  • जनवरी- 1 करोड़ 20 लाख
  • फरवरी- 2 करोड़ 50 लाख
  • मार्च- (22 तक) 2 करोड़ 18 लाख
  • अप्रैल- 0
  • मई- (18 से ) 1 करोड़ 5 लाख
  • जून- 15 लाख
  • जुलाई- 15 लाख
  • अगस्त- 18 लाख
  • सितंबर- 27 लाख
  • अक्टूबर- 38 लाख
  • नवंबर- 53 लाख
  • कुल कमाई- 7 करोड़ 54 लाख

देहरादून: देश के अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की तर्ज पर भारतीय रेलवे को भी इस साल भारी आर्थिक नुकसान के दौर से गुजरना पड़ा है. देहरादून रेलवे स्टेशन को इस साल 85 से 90% तक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. दून रेलवे प्रशासन नुकसान से उबरने के प्रयासों में जुटा हुआ है. देहरादून रेलवे स्टेशन को इस साल हुए भारी आर्थिक नुकसान की एक बहुत बड़ी वजह कोरोना संकट काल में लगा लॉकडाउन तो है ही इसके अलावा इसी साल की शुरुआत में पूरे जनवरी माह देहरादून रेलवे स्टेशन रीमॉडलिंग के कार्य के चलते बंद रहा था. ऐसे में 8 फरवरी को रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए दोबारा खोल तो जरूर दिया गया था, लेकिन 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जनता कर्फ्यू के बाद से ही अगले 2 महीनों के लिए रेलवे स्टेशन दोबारा पूरी तरह बंद हो गया.

देहरादून रेलवे स्टेशन को हो रहा नुकसान.

ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के बुकिंग सुपरवाइजर सतीश चमोला बताते हैं कि सामान्य तौर पर देहरादून रेलवे स्टेशन प्रतिदिन लगभग 11 लाख रुपये तक की कमाई करता है. इस तरह एक माह में रेलवे स्टेशन की लगभग 3.5 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है. लेकिन इस बार कोरोना संकटकाल में जारी लॉकडाउन के चलते जहां एक तरफ दो से तीन महीनों तक रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा, तो वहीं दूसरी तरफ अब जब ट्रेनों का संचालन शुरू भी हुआ है तो यह काफी सीमित संख्या में है. जिसकी वजह से अब प्रति माह देहरादून रेलवे स्टेशन 40 से 50 लाख रुपये ही कमा पा रहा है, जो सामान्य दिनों में प्रति माह होने वाली कमाई से बेहद ही कम है.

dehradun railway station in loss
घाटे में देहरादून रेलवे स्टेशन.

यह भी पढे़ं-टमाटर की बढ़ती डिमांड से हुआ कमाल, कुमाऊं के किसान हुए मालामाल

बता दें कि इस साल नवंबर माह तक देहरादून रेलवे स्टेशन महज 7 करोड़ 54 लाख रुपये की ही कमाई कर पाया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2019- 20 में देहरादून रेलवे स्टेशन ने लगभग 40 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी.

देहरादून रेलवे स्टेशन के विभिन्न कमाई के साधन

देश के किसी भी अन्य रेलवे स्टेशन की तर्ज पर देहरादून रेलवे स्टेशन की कमाई के मुख्य साधन पार्सल फीस, क्लॉक रूम फीस, रिजर्वेशन, जनरल टिकट बुकिंग फीस, प्लेटफॉर्म टिकट फीस, स्टॉल लाइसेंस फीस, कैटरिंग फीस और वाहन पार्किंग फीस है.

गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना संकटकाल में जारी लॉकडाउन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन के सभी कमाई के जरिए पूरी तरह ठप पड़ गए. वहीं दूसरी तरफ टिकट कैंसिलेशन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन को 60 लाख से भी ज्यादा रुपये रिफंड करने पड़े.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोनाकाल में जारी लॉकडाउन के बाद अनलॉक के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन से मई माह के तीसरे सप्ताह से 14 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. जिसके बाद से ही अब धीरे-धीरे देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ने लगी है. वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से कुल 8 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चहल कदमी बढ़ने लगी है. साथ ही साथ एक बार फिर रेलवे स्टेशन की कमाई शुरू हो गई है. हालांकि यह पहले के मुकाबले अभी भी काफी कम है.

देहरादून रेलवे स्टेशन की जनवरी 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक की कमाई

  • जनवरी- 1 करोड़ 20 लाख
  • फरवरी- 2 करोड़ 50 लाख
  • मार्च- (22 तक) 2 करोड़ 18 लाख
  • अप्रैल- 0
  • मई- (18 से ) 1 करोड़ 5 लाख
  • जून- 15 लाख
  • जुलाई- 15 लाख
  • अगस्त- 18 लाख
  • सितंबर- 27 लाख
  • अक्टूबर- 38 लाख
  • नवंबर- 53 लाख
  • कुल कमाई- 7 करोड़ 54 लाख
Last Updated : Dec 10, 2020, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.