4 मार्च को पेश होगा बजट, क्या उम्मीद है जनता से सुनिए - उत्तराखंड बजट 2021
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 4 मार्च को बजट पेश करने जा रहे हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच प्रदेश की जनता को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं.
देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ सोमवार को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में बजट सत्र की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. वहीं, 4 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य का बजट पेश करने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य के बजट से आम जनता की क्या कुछ उम्मीदें हैं. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने लोगों बात की.
बता दें, राज्य के बजट को लेकर आम जनता की सबसे बड़ी उम्मीद है बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने से जुड़ी. स्थानीय निवासियों के मुताबिक जिस तरह रसोई के और पेट्रोल-डीजल के दामों में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है उससे घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है. ऐसे में राज्य सरकार अपने बजट में आम जनता को ध्यान में रखते हुए महंगाई में कुछ कमी लाने का प्रावधान कर सकती है. जिस तरह पेट्रोल-डीजल में राज्य सरकार भारी टैक्स लगाती है, अगर उसे कम कर दिया जाए तो इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी आएगी और यह आम जनता के लिए एक बहुत बड़ी राहत साबित होगा.
वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के बजट से लोग यह उम्मीद भी लगाए बैठे हैं कि सरकार प्रदेश की सड़कों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए विशेष बजट का ऐलान करे. दरअसल, आज भी प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में सड़कें काफी खस्ताहाल हैं या फिर कई इलाकों में सड़क हैं ही नहीं. ऐसे में किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- जिस जगह कुंभ स्नान करेंगे करोड़ों भक्त, उस हरकी पैड़ी पर झूल रहे हैं बिजली के तार
कुछ ऐसे लोग भी मिले जिन्हें बजट से कोई खास उम्मीद नहीं है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक जिस तरह केंद्र के आम बजट में आम जनता को कुछ खास नहीं मिला, उसी तरह इस बजट से भी उन्हें कोई खास उम्मीद नहीं हैं. यदि सरकार जनता से वास्तव में कुछ सरोकार रखती है, तो सरकार को इस बार एक ऐसा बजट लाना चाहिए जिससे गरीब तबके और मध्यमवर्गीय परिवारों को महंगाई से कुछ राहत मिल सके.