देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच पर्यटक स्थलों पर आने वाले सैलानियों द्वारा लगातार कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. साथ ही पर्यटक स्थलों में आवाजाही और भीड़ देखी जा रही है.
पहाड़ों की रानी मसूरी के पर्यटक स्थलों (Tourist Places) पर वीकेंड के दिनों में पर्यटकों की लगातर भीड़ देखने को मिल रही है. शनिवार राजपुर रोड से मसूरी जाने वाले 155 दोपहिया वाहन और 275 दोपहिया वाहनों को टारगेट पुलिस चेकिंग पॉइंट से नियम शर्तों के मुताबिक वापस लौटाया गया.
हरिद्वार मार्ग से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले रायपुर महाराणा प्रताप डायवर्जन से 150 बड़े चौपाया वाहन और 70 दोपहिया वाहन सवार पर्यटकों को गाइडलाइन का उल्लंघन करने के चलते मसूरी जाने से वंचित किया गया.
देहरादून से थाना कैंट के रास्ते जाखन जोहड़ी गांव होकर किमाड़ी चेकपोस्ट से मसूरी जाने वाले 8 चौपहिया वाहन 21 दोपहिया पर्यटक वाहनों को शनिवार शाम 6 बजे तक कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के चलते मसूरी जाने से वापस किया गया.
वहीं दूसरी ओर देहरादून के शहरी और देहात क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के तहत अनावश्यक रूप से सड़कों पर बेवजह घूमने वाले 247 लोगों के कोर्ट चालान किए गए.जबकि 5 चौपहिया वाहन 26 दोपहिया वाहन सहित कुल 31 वाहन सीज किए गए.
पढ़ें:चारों धामों में गर्भगृह से नहीं होगा लाइव प्रसारण, हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल करेगी सरकार
बता दें कि, देहरादून में कोरोना गाइडलाइन के तहत बिना मास्क सोशल-डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन कर घूमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसी क्रम में शनिवार को शहर कोतवाली सहित जिले के अलग-अलग 20 थानों और यातायात सीपीयू सहित कुल 744 चालान किए गए. बिना मास्क के 82, सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन में 662 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई शनिवार शाम 7:30 बजे तक की गई. वहीं इस दरमियान सभी चालान के अंतर्गत एक लाख 7 हजार 200 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. सबसे अधिक चालान की कार्रवाई थाना मसूरी क्षेत्र में 146 लोगों के खिलाफ की गई.
बता दें कि, मसूरी और देहरादून जनपद के पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ देखते को मिल रही है. जिसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव (District Magistrate Dr. Ashish Srivastava) और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत (SSP Yogendra Singh Rawat) ने वीकेंड पर मसूरी में दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.