देहरादूनः बसंत विहार क्षेत्र के अंबीवाला चाय बागान से लापता गौरव सेमवाल का कंकाल मिलने के तीन दिन बाद पुलिस टीम ने सिर का हिस्सा भी बरामद कर लिया है. मामला इसी साल 26 जनवरी का है जब पुलिस टीम को बिना सिर के कंकाल मिला था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गौरव के कंकाल मिलने वाले स्थान से लगभग 350 मीटर की दूरी पर घनी कटीली झाड़ियों के बीच मानव कंकाल खोपड़ी बरामद हुई. पुलिस टीम ने परिजनों की मौजूदगी में सिर के हिस्से को पोस्टमार्टम व डीएनए परीक्षण के लिए भिजवा दिया है ताकि जांच पड़ताल में मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके.
पढ़ेंः रुड़की की गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
ये है मामला
26 जनवरी को वसंत विहार के अंबीवाला चाय बागान में एक कंकाल बरामद हुआ था. घटना स्थल पर पासबुक और फोटो से मृतक की पहचान गौरव सेमवाल पुत्र सोहन लाल निवासी लंढोर, मसूरी के रूप में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय गौरव सेमवाल काफी दिनों से अपने मूल स्थान कैंप्टी टिहरी गढ़वाल से लापता चल रहा था.
पढ़ेंः लापता जवान राजेंद्र के लिए राजधानी में जुटे प्रदर्शनकारी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक गौरव की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले मसूरी कैंप्टी फॉल थाने में दर्ज कराई गई थी, जहां से बाद में देहरादून थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट को ट्रांसफर किया गया था. 26 जनवरी को गौरव सेमवाल का कंकाल चाय बागान से बरामद हुआ था. लेकिन उसका सिर का हिस्सा उस वक्त बरामद नहीं हुआ था.