ETV Bharat / state

कंकाल मिलने के तीन दिन बाद मिला सिर, अब DNA खोलेगा मौत का राज - देहरादून पुलिस

लापता युवक के कंकाल के बाद पुलिस टीम को सिर का हिस्सा भी बरामद हो गया है. अब डीएनए टेस्ट के बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा खुलेगा.

कंकाल
कंकाल
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:08 PM IST

देहरादूनः बसंत विहार क्षेत्र के अंबीवाला चाय बागान से लापता गौरव सेमवाल का कंकाल मिलने के तीन दिन बाद पुलिस टीम ने सिर का हिस्सा भी बरामद कर लिया है. मामला इसी साल 26 जनवरी का है जब पुलिस टीम को बिना सिर के कंकाल मिला था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गौरव के कंकाल मिलने वाले स्थान से लगभग 350 मीटर की दूरी पर घनी कटीली झाड़ियों के बीच मानव कंकाल खोपड़ी बरामद हुई. पुलिस टीम ने परिजनों की मौजूदगी में सिर के हिस्से को पोस्टमार्टम व डीएनए परीक्षण के लिए भिजवा दिया है ताकि जांच पड़ताल में मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके.

पढ़ेंः रुड़की की गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

ये है मामला
26 जनवरी को वसंत विहार के अंबीवाला चाय बागान में एक कंकाल बरामद हुआ था. घटना स्थल पर पासबुक और फोटो से मृतक की पहचान गौरव सेमवाल पुत्र सोहन लाल निवासी लंढोर, मसूरी के रूप में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय गौरव सेमवाल काफी दिनों से अपने मूल स्थान कैंप्टी टिहरी गढ़वाल से लापता चल रहा था.

पढ़ेंः लापता जवान राजेंद्र के लिए राजधानी में जुटे प्रदर्शनकारी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक गौरव की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले मसूरी कैंप्टी फॉल थाने में दर्ज कराई गई थी, जहां से बाद में देहरादून थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट को ट्रांसफर किया गया था. 26 जनवरी को गौरव सेमवाल का कंकाल चाय बागान से बरामद हुआ था. लेकिन उसका सिर का हिस्सा उस वक्त बरामद नहीं हुआ था.

देहरादूनः बसंत विहार क्षेत्र के अंबीवाला चाय बागान से लापता गौरव सेमवाल का कंकाल मिलने के तीन दिन बाद पुलिस टीम ने सिर का हिस्सा भी बरामद कर लिया है. मामला इसी साल 26 जनवरी का है जब पुलिस टीम को बिना सिर के कंकाल मिला था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गौरव के कंकाल मिलने वाले स्थान से लगभग 350 मीटर की दूरी पर घनी कटीली झाड़ियों के बीच मानव कंकाल खोपड़ी बरामद हुई. पुलिस टीम ने परिजनों की मौजूदगी में सिर के हिस्से को पोस्टमार्टम व डीएनए परीक्षण के लिए भिजवा दिया है ताकि जांच पड़ताल में मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके.

पढ़ेंः रुड़की की गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

ये है मामला
26 जनवरी को वसंत विहार के अंबीवाला चाय बागान में एक कंकाल बरामद हुआ था. घटना स्थल पर पासबुक और फोटो से मृतक की पहचान गौरव सेमवाल पुत्र सोहन लाल निवासी लंढोर, मसूरी के रूप में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय गौरव सेमवाल काफी दिनों से अपने मूल स्थान कैंप्टी टिहरी गढ़वाल से लापता चल रहा था.

पढ़ेंः लापता जवान राजेंद्र के लिए राजधानी में जुटे प्रदर्शनकारी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक गौरव की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले मसूरी कैंप्टी फॉल थाने में दर्ज कराई गई थी, जहां से बाद में देहरादून थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट को ट्रांसफर किया गया था. 26 जनवरी को गौरव सेमवाल का कंकाल चाय बागान से बरामद हुआ था. लेकिन उसका सिर का हिस्सा उस वक्त बरामद नहीं हुआ था.

Intro:summary-लापता युवक के कंकाल के बाद सिर भी बरामद... पुलिस के 3 दिन सर्च कॉम्बिंग अभियान के बाद मिला युवक का सिर का हिस्सा, पोस्टमार्टम डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाया गया सिर।


बीते 26 जनवरी 2020 को थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत अम्बिवाला चाय बागान में लापता गौरव सेमवाल का कंकाल शरीर मिलने के 3 दिन उपरांत पुलिस सघन कांबिंग टीम को गुरुवार शाम उसका सिर का हिस्सा भी मिल गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक गौरव के कंकाल शरीर मिलने वाले स्थान से लगभग 350 मीटर की दूरी पर घनी कटीली झाड़ियों के बीच उसका मानव कंकाल खोपड़ी बरामद की गई है। पुलिस परिजनों की मौजूदगी में सिर के हिस्से को पोस्टमार्टम व डीएनए परीक्षण के लिए भिजवा दिया गया है। ताकि जांच पड़ताल उपरांत इस मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके।


Body: 26 जनवरी को कंकाल मिलने के बाद से गायब था सिर का हिस्सा

बता दे कि 26 जनवरी 2020 को थाना वसंत विहार के अम्बिवाला चाय बागान में एक कंकाल शव बरामद हुआ था। घटना स्थल पर पास पासबुक और फोटो आधार प्राप्त होने के चलते मृतक की पहचान गौरव सेमवाल पुत्र सोहन लाल निवासी सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय लंढोर मसूरी देहरादून के रूप में हुई थी। जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय गौरव सेमवाल काफी दिनों से अपने मूल स्थान कैंपटी टिहरी गढ़वाल से लापता चल रहा था। मृतक गौरव की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले मसूरी कैंपटी फॉल थाने में दर्ज कराई गई थी जहां से बाद में देहरादून थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट को ट्रांसफर किया गया था। 26 जनवरी को गौरव सेमवाल का कंकाल शरीर चाय बागान में बरामद हुआ था लेकिन उसकी सिर का हिस्सा उस दौरान बरामद नहीं हुआ था। ऐसे में मृतक के कंकाल बरामद होने के बाद लगातार अलग-अलग पुलिस टीम व मृतक के परिजनों के साथ मिलकर सघन कांबिंग अभियान 3 दिनों तक चलाया गया तत्पश्चात उपरांत गुरुवार शाम सिर का हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है। ऐसे में कंकाल शरीर और सिर के हिस्से की पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में पुलिस की जांच कार्रवाई आगे बढ़ेगी कि आखिर 21 साल के लापता गौरव की मौत किस प्रकार हुई ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.