देहरादून/मसूरीः हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने देशभर से सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं. इस दौरान पहाड़ों की रानी मसूरी में भी काफी भीड़ देखने को मिलती है. जिसे लेकर देहरादून पुलिस ने मसूरी जाने के लिए रूट प्लान कर दिया है. साथ ही कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार होटल और धर्मशाला को संचालित करने के निर्देश दिए हैं. बिना RT PCR निगेटिव रिपोर्ट के कमरे नहीं दिए जाएंगे. साथ ही पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने बताया कि क्रिसमस और नए साल पर भीड़ बढ़ती है. पर्यटक काफी संख्या में मसूरी का रुख करते हैं. जिसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके अलावा जितने भी ट्रैफिक अधिकारी हैं, उनकी भी मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही मसूरी रोड पर जितने भी थाने हैं, उन सभी थानाध्यक्ष की मीटिंग ली जा चुकी है. मीटिंग में निर्देश दिए गए है कि रूट डाइवर्जन रहेगा और कोविड़ अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोविड़ प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना में बढ़ाई टेंशन, CMO ने DM से स्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का आग्रह किया
कोविड RT PCR निगेटिव रिपोर्ट मांगे होटल संचालकः उन्होंने कहा कि जितने भी होटल और धर्मशाला हैं, उन्हें भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि जो भी पर्यटक आते हैं, उनसे आरटीपीसीआर करवा कर आएं. अगर कोई भी संदिग्ध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि कोविड की गाइडलाइन का पालन (covid guideline for tourists) करवाया जा सके. इसके अलावा हुड़दंगियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी, क्योंकि नव वर्ष में काफी हुड़दंग होते है तो हुड़दंगियों पर नजर रहेगी.
हुड़दंग किया तो होगी कड़ी कार्रवाईः अगर कोई होटल या फिर धर्मशाला में हुड़दंग होता है तो उसमें होटल और धर्मशाला के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही देहरादून पुलिस की अपील है कि नववर्ष पर जश्न मना रहे हैं तो जश्न करें, लेकिन किसी के जश्न से किसी दूसरे की सहूलियत पर फर्क पड़ता है तो उसमें ऐसे लोगों के खिलाफ (Police action on rioters) कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
मसूरी में 5 स्टार होटल फुलः मसूरी क्रिसमस और नए साल के जश्न (mussoorie new year celebration) के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है. मसूरी में फाइव स्टार होटल लगभग फुल (Mussoorie Hotel booking) हो चुके हैं. अन्य होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है. माना जा रहा है कि नए साल के जश्न को लेकर मसूरी पूरी तरीके से पैक हो जाएगी. प्रशासन और पुलिस भी भीड़ को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कोविड के नियमों के पालन कराए जाने को चुनौती के रूप में देख रही है.
मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने बताया कि नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने देहरादून में दस्तक दे दी है. उसे लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जा रहा है. वहीं, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ समय-समय पर होटल आदि को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन व्यवसाय पर निर्भर है, वहीं 2 साल तक कोरोना काल में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो चुका था, लेकिन इस बार सतर्कता बरतते हुए पर्यटन को भी बचाना है और लोगों को भी.
ये भी पढ़ेंः ओमीक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, क्रिसमस और नये साल को लेकर प्रशासन अलर्ट, रूट प्लान जारी
होटल स्वामी विजय रमोला और रेस्टोरेंट स्वामी प्रदीप भंडारी ने कहा कि नए साल और क्रिसमस के साथ वीकेंड की छुट्टी को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन कोविड के नए वेरिएंट को लेकर चिंता नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जा रहा है. किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी जाने वाले यात्री ध्यान दें! अब बिना निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट के नहीं मिलेगा होटल रूम