ETV Bharat / state

काश ऐसे कैंप हमेशा लगते, पुलिस ने सैलानियों का किया स्वागत, पर्यटक स्थलों से कराया रूबरू - देहरादून पुलिस

देहरादून पुलिस सैलानियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिससे सैलानियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और वो यहां से अच्छे अनुभव साथ ले जा सके. पुलिस सैलानियों को जिले के पर्यटक स्थलों से भी रूबरू करा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 8:23 AM IST

देहरादून: बाहरी राज्य महाराष्ट्र, गुजरात,दिल्ली,पंजाब,उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का दून पुलिस ने स्वागत किया. साथ ही थाना रायपुर पुलिस ने प्रदेश के चारों धामों सहित देहरादून के मुख्य मुख्य पर्यटक स्थलों की जानकारी दी. पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और नजदीकी थाना चौकी के नंबर दिए गए.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटकों की हर संभव सहायता करने, उनकी सुगम यात्रा के लिए आगे आकर मदद की जा रही है. सैलानियों को देहरादून और अन्य पर्यटक स्थलों व वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. जिस क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मालदेवता में सहायता कैंप लगाकर बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का स्वागत किया. पर्यटकों को उत्तराखंड के चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की जानकारी देते हुए धाम तक पहुंचने वाले सुगम यात्रा रूट की जानकारी दी गई.साथ ही देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों की भी जानकारी दी गई.

पढ़ें-कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जल्द सड़कें होंगी चकाचक, विस अध्यक्ष को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग सचिव ने किया आश्वस्त

पर्यटकों द्वारा भी देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के मार्गों, वहां रहने की व्यवस्था की जानकारी ली. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पर्यटकों की सुगम यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर,थाना-चौकियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं.साथ ही सभी पर्यटकों को पानी,बिस्कुट और फ्रूटी वितरित की गई. इस तरह का अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की परेशानियों को दूर करना है. जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

देहरादून: बाहरी राज्य महाराष्ट्र, गुजरात,दिल्ली,पंजाब,उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का दून पुलिस ने स्वागत किया. साथ ही थाना रायपुर पुलिस ने प्रदेश के चारों धामों सहित देहरादून के मुख्य मुख्य पर्यटक स्थलों की जानकारी दी. पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और नजदीकी थाना चौकी के नंबर दिए गए.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटकों की हर संभव सहायता करने, उनकी सुगम यात्रा के लिए आगे आकर मदद की जा रही है. सैलानियों को देहरादून और अन्य पर्यटक स्थलों व वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. जिस क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मालदेवता में सहायता कैंप लगाकर बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का स्वागत किया. पर्यटकों को उत्तराखंड के चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की जानकारी देते हुए धाम तक पहुंचने वाले सुगम यात्रा रूट की जानकारी दी गई.साथ ही देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों की भी जानकारी दी गई.

पढ़ें-कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जल्द सड़कें होंगी चकाचक, विस अध्यक्ष को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग सचिव ने किया आश्वस्त

पर्यटकों द्वारा भी देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के मार्गों, वहां रहने की व्यवस्था की जानकारी ली. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पर्यटकों की सुगम यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर,थाना-चौकियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं.साथ ही सभी पर्यटकों को पानी,बिस्कुट और फ्रूटी वितरित की गई. इस तरह का अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की परेशानियों को दूर करना है. जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.