देहरादून: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में साइबर सेल द्वारा मिले तथ्यों के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बीते जुलाई महीने की 20 तारीख को नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल के जरिये उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को ये जानकारी मिली थी कि एक फेसबुक यूजर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट और अश्लील सामग्री पोस्ट कर रहा है.
जांच पड़ताल में पता चला कि फेसबुक पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने वाला महेंद्र सिंह (पुत्र धन सिंह रावत) नरेंद्र विहार बल्लूपुर देहरादून का रहने वाला है. आरोपी की छानबीन कर जांच टीम को उसके पास से अश्लील डीवीडी, वीडियो क्लिप जैसे अन्य सबूत भी मिले हैं. चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में देहरादून डीआईजी ने भी माना कि यह बेहद गंभीर मामला है. ऐसे में आरोपित लोगों के खिलाफ सबूतों के आधार पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे
गौर हो कि राज्य में सोशल मीडिया फेसबुक जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री पोस्ट कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चुकी है.