देहरादून: गणतंत्र दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किरायेदारों को सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में संदिग्धों की तलाशी और क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के साथ किरायेदारों का सत्यापन किया गया.
पुलिस द्वारा सत्यापन के दौरान जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया है, ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया. गणतंत्र दिवस के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए देहरादून पुलिस सतर्क हो गई.
ये भी पढ़ें: रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी
शनिवार को पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर सत्यापन, चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने वाले 57 मकान मालिकों का चालान काटते हुए 5 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.