देहरादून: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 19 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून जिले के रायवाला में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिपुर कला में साउथ एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ पीस का उद्घाटन करेंगे, साथ ही शौर्य दीवार पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे, वहीं मृत्युंजय सभागार में देवभूमि संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित भी करेंगे.
उप-राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस बलों की एसएसपी ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग के दौरान उपराष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई और वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया.
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटा पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें. ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए.
ये भी पढ़ें: तुंगनाथ मंदिर परिसर में पर्यटकों ने फैलाई गंदगी, स्थानीय लोग आक्रोशित
उन्होंने कहा कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को दी जाए. वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की नजर से कड़ी नजर रखी जाए और पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ वर्दी और सादे वर्दी में लगने वाले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ करेंगे.
अधिकारी और कर्मचारियों अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो, साथ ही प्रभारी अधिकारी जॉलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कॉम्बिंग और चेकिंग कराएंगे. आसपास के ऊंचे स्थानों और पानी की टंकियों की बीडीएस और डाग स्क्वॉयड टीम से सघन चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त किये जाएंगे.