देहरादून/चमोली: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से बीते दिनों लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गुजरात से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 25 नवंबर को महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 15 साल की नाबालिग बेटी 24 नवंबर से लापता है. मां की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की. गुमशुदा लड़की की तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम ने गुमशुदा लड़की के आस पड़ोस और दोस्तों से पूछछात की. इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली.
पढ़ें- नाती ने बंधक बनाकर नानी को रॉड से पीटा, चिल्लाने पर पड़ोसियों ने बचाया
पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने गुमशुदा लड़की के मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली तो सामने आया कि उस नंबर से गुजरात के कुछ नंबरों से बातचीत हुई है, लेकिन नंबर बंद होने के कारण संदिग्ध नंबरों की सही लोकेशन प्राप्त नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद एक टीम को तत्काल गुजरात रवाना किया गया.
प्रेम नगर थाना प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र और संदिग्ध नंबरों के बंद होने की लोकेशन के सर्विलांस के आधार पर 28 नवंबर को गुमशुदा को शादाब नाम के व्यक्ति के पास से सकुशल बरामद किया. शादाब को गिरफ्तार किया गया.
तीन दिनों से लापता नाबालिग का नहीं लगा सुराग: चमोली जिले में गोपेश्वर से तीन दिनों पहले लापता हुए किशोर का पुलिस को अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है. जिस कारण पुलिस के खिलाफ परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. बसंत बिहार की महिलाओं ने पाषर्द उषा फर्श्वाण के नेतृत्व में गोपेश्वर थाने का घेराव किया. महिलाओं ने थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी से जल्द लापता युवक को ढूंढने में तेजी दिखाने की मांग की. इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला ने महिलाओं को लापता किशोर को जल्द तलाश करने का आश्वासन देकर शांत किया.
पढ़ें- ड्राइवर ने घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, राजस्व पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बता दें कि बीते 26 नवंबर को गोपेश्वर के बसंत बिहार मोहल्ले का रहने वाला 15 वर्षीय ऋषिक बिष्ट को परिजनों ने किसी बात पर डाट दिया था. इसके बाद वो घर से चला गया और वापस नहीं लौटा. ऋषिक बिष्ट गोपेश्वर के ही एक निजी विद्यालय पीस पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र है.
लापता युवक ऋतिक की बुआ शशिकला देवी ने बताया कि 26 नवंबर की सुबह उन्होंने ऋतिक को नहाने के लिए कहने के बाद वह अपने घर के काम मे लग गई थी. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि न तो घर पर ऋतिक के कपड़े हैं और न ही ऋतिक, जिसकी उन्होंने आसपास खोजबीन की. लेकिन ऋतिक का कोई पता नही चला. जिसके बाद उन्होंने दूसरे दिन थाने में शिकायत दर्ज करवाई. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी ऋतिक का कोई पता नही चल पाया हैं,. जिसको लेकर वह परेशान हैं.