देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने सहस्रधारा क्रॉसिंग के पास से एक शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 91 नोटों की माला और नकदी बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में पहले ही चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज है. आरोपी स्मैक बेचने का काम करता था.
पुलिस ने बताया कि सात जनवरी को धर्मपुर निवासी महेंद्र कुमार ने एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि छह जनवरी की रात को अज्ञात चोर ने उनकी दुकान के छत की टीन काटकर रुपयों की माला और नकदी चोरी कर ली. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
पढ़ें- प्रदेशभर में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
इसी बीच शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम गोपाल (27) है. आरोपी के पास से पुलिस को 10 और 20 रुपए की कुल 91 मालाएं मिली हैं. जिनकी कीमत करीब 26770 रुपए है. इसके अलावा आरोपी के पास से नकद 63 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी साल 2011 से 2013 के बीच कोतवाली देहरादून से कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है. साल 2016 में थाना सहसपुर से पेट्रोल पंप लूट के मामले में भी जेल गया था. 10 नवंबर को जेल से छूट कर आया तो स्मैक बेचने का काम शुरू कर दिया था, लेकिन स्मैक के काम में ज्यादा सजा और रिस्क होने के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था.