देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाना एनएसयूआई और उत्तराखंड युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी सहित युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बढ़ती हुई बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर एनएसयूआई और उत्तराखंड युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया था. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. सभी कांग्रेसियों पर आरोप है कि उन्होंने विरोध-प्रदर्शन के लिए शासन-प्रशासन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. इसके अलावा विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया, जो कोविड की रोकथाम के लिए जरूरी है.
पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बेरोजगार दिवस
थाना कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया की एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, बिना अनुमति जमा होकर प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी सहित आयुष गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल, सौरभ ममगई, अजय रावत, हिमांशु रावत, आदित्य थपलियाल, वाशु शर्मा, शुभम नौटियाल, अंकित बिष्ट व सागर मनिहारी को गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा उत्तराखंड युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में रोबिन त्यागी, विनीत भट्ट, गौतम सोनकर, सोनू हसन और गौरव रावत कई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है.