ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर, 10 बाइकें बरामद

देहरादून पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को 10 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम विपिन कुमार, वासुदेव, दीपक और नकुल है.

bike thieves arrest
बाइक चोर
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:08 PM IST

देहरादूनः पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियो के पास से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने ये बाइकें देहरादून, हरिद्वार और बिजनौर से चुराई थी. आरोपी पहले घरों और दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों की रेकी करते थे, फिर मौका पाकर हाथ साफ करते थे. वहीं, पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

देहरादून में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस साल अभी तक 100 वाहन चोरी की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. जिनमें से पुलिस 63 घटनाओं का अनावरण भी कर चुकी है. इस बार भी 10 मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. दरअसल, बीते 13 अगस्त को डोईवाला निवासी सचिन ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक सतनाम ढाबा भनियावाला के सामने खड़ी थी. जो 12 जुलाई को चोरी गई. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डोईवाला में मुकदमा पंजीकृत कराया.

बाइक चोर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल के होटल में मिला महिला पर्यटक का शव, कमरे में साथ रुका युवक फरार

वहीं, शिकायत मिलने के बाद दो पहिया वाहन चोरी के संबंध में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गई. पुलिस टीमों ने सभी रूटों के सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 35 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी कड़ी में 15 अगस्त को पुलिस की टीम को सूचना मिली कि मुरादाबाद का एक वाहन चोर गिरोह देहरादून, हरिद्वार में सक्रिय है और कई वाहन चोरियों को अंजाम दे चुका है. वाहन चोरी के गिरोह के तीन सदस्य 2 मोटरसाइकिल से जौलीग्रांट से मुख्य हाईवे की ओर आने वाले हैं.

वहीं, गठित पुलिस टीम ने विपिन कुमार, वासुदेव और दीपक को मुख्य हाईवे के पास जीवनवाला से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से मोटर साइकिल भी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी नकुल को लालतप्पड़ खंडहरनुमा फैक्ट्री में मोटर साइकिलों की निगरानी के लिए छोड़ने की बात कही. जिसके बाद टीम ने बिरला यामहा खंडहरनुमा फैक्ट्री के अंदर से चौथे आरोपी नकुल को गिरफ्तार किया. जहां पर 8 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश, आरोपी के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज

देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी किया करते थे और किसी एक जगह पर रख देते थे. ग्राहक मिलने पर बाइकों को बेचा जाता था. आरोपियों ने बताया कि अपना शौक पूरा करने और नशा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराया करते थे. साथ ही आरोपियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल भानियावाला के पास ढाबा और दूसरी बिजनौर से चोरी की थी. जबकि, बाकी मोटरसाइकिलों को देहरादून, हरिद्वार और बिजनौर से चुराई थी.

देहरादूनः पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियो के पास से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने ये बाइकें देहरादून, हरिद्वार और बिजनौर से चुराई थी. आरोपी पहले घरों और दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों की रेकी करते थे, फिर मौका पाकर हाथ साफ करते थे. वहीं, पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

देहरादून में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस साल अभी तक 100 वाहन चोरी की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. जिनमें से पुलिस 63 घटनाओं का अनावरण भी कर चुकी है. इस बार भी 10 मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. दरअसल, बीते 13 अगस्त को डोईवाला निवासी सचिन ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक सतनाम ढाबा भनियावाला के सामने खड़ी थी. जो 12 जुलाई को चोरी गई. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डोईवाला में मुकदमा पंजीकृत कराया.

बाइक चोर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल के होटल में मिला महिला पर्यटक का शव, कमरे में साथ रुका युवक फरार

वहीं, शिकायत मिलने के बाद दो पहिया वाहन चोरी के संबंध में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गई. पुलिस टीमों ने सभी रूटों के सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 35 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी कड़ी में 15 अगस्त को पुलिस की टीम को सूचना मिली कि मुरादाबाद का एक वाहन चोर गिरोह देहरादून, हरिद्वार में सक्रिय है और कई वाहन चोरियों को अंजाम दे चुका है. वाहन चोरी के गिरोह के तीन सदस्य 2 मोटरसाइकिल से जौलीग्रांट से मुख्य हाईवे की ओर आने वाले हैं.

वहीं, गठित पुलिस टीम ने विपिन कुमार, वासुदेव और दीपक को मुख्य हाईवे के पास जीवनवाला से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से मोटर साइकिल भी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी नकुल को लालतप्पड़ खंडहरनुमा फैक्ट्री में मोटर साइकिलों की निगरानी के लिए छोड़ने की बात कही. जिसके बाद टीम ने बिरला यामहा खंडहरनुमा फैक्ट्री के अंदर से चौथे आरोपी नकुल को गिरफ्तार किया. जहां पर 8 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश, आरोपी के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज

देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी किया करते थे और किसी एक जगह पर रख देते थे. ग्राहक मिलने पर बाइकों को बेचा जाता था. आरोपियों ने बताया कि अपना शौक पूरा करने और नशा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराया करते थे. साथ ही आरोपियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल भानियावाला के पास ढाबा और दूसरी बिजनौर से चोरी की थी. जबकि, बाकी मोटरसाइकिलों को देहरादून, हरिद्वार और बिजनौर से चुराई थी.

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.