ETV Bharat / state

देहरादून: स्नैचिंग और लूटपाट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

देहरादून में लूटपाट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार और एक फरार चल रहा है. जबकि, एक नाबालिग को पुलिस हिरासत में लेकर बाल संरक्षण बोर्ड के सामने पेश किया गया है.

dehradun
आरोपी
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:47 PM IST

देहरादून: स्नैचिंग और लूटपाट के मामले में देहरादून पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पेरोल पर रिहा आरोपी को गिरफ्तार किया. लूट में शामिल नाबालिग युवक को पुलिस कस्टडी में लेकर बाल संरक्षण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. साथ ही तीसरा फरार चल रहा है. पुलिस इन लोगों के पास से लूट की धनराशि, आईडी कार्ड सहित घटना में इस्तेमाल हुई मोटर साइकिल भी बरामद हुई है.

दरअसल, वंदना गिरी निवासी त्रीहरी अपार्टमेंट ने नेहरू थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. बीते 8 जुलाई की शाम को मोथरोवाला रोड तरूण विहार के पास बाइक सवार तीन लोगों ने धक्का देकर उनका पर्स, मोबाइल, आईडी, एटीएम कार्ड सहित कुछ पैसे छीन कर बाइक से भाग गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने घटना के आस पास लगे सीसीटीवी खंगलाने के बाद निरंजनपुर मंडी क्षेत्र से लूटे गए सामान के साथ आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया. जबकि, नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया है.

पढ़ें: अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप, युवक को किया गिरफ्तार

वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लेकर बाल संरक्षण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. साथ ही एक साथी फारूख फरार चल रहा है. पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि कुछ दिन पहले लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर छूटा था. फारूक और एक नाबालिग साथी तीनों मिलकर काफी समय से नशे का सेवन कर रहे हैं. साथ ही तीनों बाइक से जगह-जगह घूमकर स्नैचिंग करते हैं.

देहरादून: स्नैचिंग और लूटपाट के मामले में देहरादून पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पेरोल पर रिहा आरोपी को गिरफ्तार किया. लूट में शामिल नाबालिग युवक को पुलिस कस्टडी में लेकर बाल संरक्षण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. साथ ही तीसरा फरार चल रहा है. पुलिस इन लोगों के पास से लूट की धनराशि, आईडी कार्ड सहित घटना में इस्तेमाल हुई मोटर साइकिल भी बरामद हुई है.

दरअसल, वंदना गिरी निवासी त्रीहरी अपार्टमेंट ने नेहरू थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. बीते 8 जुलाई की शाम को मोथरोवाला रोड तरूण विहार के पास बाइक सवार तीन लोगों ने धक्का देकर उनका पर्स, मोबाइल, आईडी, एटीएम कार्ड सहित कुछ पैसे छीन कर बाइक से भाग गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने घटना के आस पास लगे सीसीटीवी खंगलाने के बाद निरंजनपुर मंडी क्षेत्र से लूटे गए सामान के साथ आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया. जबकि, नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया है.

पढ़ें: अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप, युवक को किया गिरफ्तार

वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लेकर बाल संरक्षण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. साथ ही एक साथी फारूख फरार चल रहा है. पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि कुछ दिन पहले लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर छूटा था. फारूक और एक नाबालिग साथी तीनों मिलकर काफी समय से नशे का सेवन कर रहे हैं. साथ ही तीनों बाइक से जगह-जगह घूमकर स्नैचिंग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.