देहरादून: नकली पुलिस बनकर महिला से सोने की चेन लूटने वाला तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. तीसरे आरोपी का नाम तालिब हुसैन है, जिसे देहरादून पुलिस ने सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. आरोपी पर पुलिस ने डेढ़ हजार रुपए का इनाम रखा गया था. वहीं, पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि 3 दिसंबर 2020 को टी स्टेट नागेंद्र सकलानी कॉलोनी बंजारावाला की रहने वाली विमला जसोला ने पुलिस को तहरीर दी थी. पीड़िता ने बताया था कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने खुद को पुलिसवाला बताकर उनके गले की चेन और कंगन उतरवा कर उन्हें अखबार में लपेटकर रख लिए और फिर उसकी जगह उसे नकली चेन व कंगन थमा दिए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी.
ये भी पढे़ं: उतराखंड में दूर दराज इलाकों में लगेगी अदालत, 15 अगस्त से शुरू होगी ई-कोर्ट वैन सेवा
एसपी डोभाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस दो आरोपियों सलमान अली और इकबाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. तीसरे आरोपी तालिब हुसैन ने कबूल किया है कि आरोपी सलमान अली और इकबाल ने उसे सोने की चेन और कंगन लाकर दिए थे. इसके एवज में आरोपी ने सलमान अली और इकबाल को रुपए दिए थे.