देहरादूनः रायपुर थाना पुलिस ने आदर्श कॉलोनी में चोरी के मामले में एक शातिर चोर को दबोचा है. जबकि, एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. मौके पर आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात और लाखों की नकदी बरामद किया गया है. पुलिस ने करीब 40 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को दबोचा है. फिलहाल, आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, नेहरूग्राम के आदर्श कॉलोनी निवासी पवन सिंह ने बीती 25 दिसंबर को पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो परिवार समेत नजीबाबाद गए हुए थे. तभी अज्ञात चोर उनके कमरे का ताला तोड़कर लॉकर में रखी लाखों रुपए के सोने और चांदी की ज्वैलरी और नगदी चोरी कर ले गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया.
वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आस-पास और आने जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 40 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया. इसी कड़ी में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी राम संजय को रूद्रलोक कॉलोनी से गिरफ्तार (Dehradun Police Arrest Thief) किया. आरोपी के कब्जे और उसकी निशानदेही पर 3 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 1,54000 रुपए आदर्श कॉलोनी के पीछे छुपाए झाड़ियों से बरामद किया गया.
देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल (Dehradun SP City Sarita Dobhal) ने बताया कि आरोपी राम संजय अपने नाबालिग दोस्त के साथ छोटी-मोटी चोरी करता था. आरोपी के पड़ोस में रहने वाले पवन सिंह अपने परिवार के नजीबाबाद जाने की जानकारी उन्हें मिली थी. जिसके बाद उन्होंने चोरी की योजना बनाई. आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग को दोस्त को भी साथ लिया और दीवार फांदकर घर में घुसे. जहां से जेवरात और नगदी लेकर रफ्फूचक्कर हो गए. आरोपी चुराए रुपयों में कुछ खर्च भी कर चुके थे.
ये भी पढ़ेंः दलजीत सिंह हत्याकांड में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, वीजा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज