ETV Bharat / state

नए साल के मद्देनजर देहरादून पुलिस अलर्ट, SSP ने दिए निर्देश

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने नए साल के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक. इस दौरान उन्होंने नववर्ष के अवसर पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Dehradun Police Alert
देहरादून एसएसपी बैठक
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:23 PM IST

देहरादून: नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी द्वारा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दिए गए निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान नववर्ष के अवसर पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. साथ ही गाड़ियों में डीजे का प्रयोग कर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ करने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल वैन नियुक्त की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संपूर्ण नगर क्षेत्र को 6 जोन और 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून और मसूरी पहुंचने की संभावना के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों को लेकर द्वारा सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.

नववर्ष के अवसर पर पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा प्रबन्धों और यातायात व्यवस्था के लिए बनाये गये यातायात प्लान की समीक्षा की गई. बैठक में देहरादून और मसूरी के पर्यटक स्थलों जहां भारी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना हो, वहां सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई. साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को यातायात प्लान के निर्धारित किये गये रूट से ही जाने की अनुमति देने और वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर वाहनों को पार्क कराया जाने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र देहरादून को 6 जोन और 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन के प्रभारी एसपी सिटी और सेक्टर में प्रभारी अधिकारी के तौर पर सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारी को नियुक्त किया गया है. सभी जोनल पुलिस अधिकारियों का दयित्व होगा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और कानून-व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराएंगे.

देहरादून: नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी द्वारा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दिए गए निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान नववर्ष के अवसर पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. साथ ही गाड़ियों में डीजे का प्रयोग कर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ करने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल वैन नियुक्त की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संपूर्ण नगर क्षेत्र को 6 जोन और 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून और मसूरी पहुंचने की संभावना के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों को लेकर द्वारा सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.

नववर्ष के अवसर पर पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा प्रबन्धों और यातायात व्यवस्था के लिए बनाये गये यातायात प्लान की समीक्षा की गई. बैठक में देहरादून और मसूरी के पर्यटक स्थलों जहां भारी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना हो, वहां सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई. साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को यातायात प्लान के निर्धारित किये गये रूट से ही जाने की अनुमति देने और वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर वाहनों को पार्क कराया जाने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र देहरादून को 6 जोन और 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन के प्रभारी एसपी सिटी और सेक्टर में प्रभारी अधिकारी के तौर पर सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारी को नियुक्त किया गया है. सभी जोनल पुलिस अधिकारियों का दयित्व होगा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और कानून-व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.