ETV Bharat / state

ध्यान दें: नए साल पर देहरादून मसूरी रूट रहेगा डायवर्ट, ये रहा नया प्लान - Mussoorie-Diversion-Road News

नए साल के मौके पर स्थानीय और बाहरी राज्यों से पर्यटक मसूरी का रुख करते हैं. ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए देहरादून यातायात पुलिस ने नया रूट प्लान तैयार किया है.

Traffic plan for Mussoorie
Traffic plan for Mussoorie
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 1:38 PM IST

देहरादून: नए साल के मद्देनजर मसूरी जाने व आने वाले पर्यटकों के लिए 31 दिसंबर से एक जनवरी 2022 तक नई यातायात व्यवस्था बनाई गई है. जिससे आम जनता व पर्यटकों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर से मसूरी तक वाहनों का रूट प्लान

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर, मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेन्ट ज्यूड चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैन्ट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी तक वाहनों का रूट प्लान

हरिद्वार और ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, U टर्न कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर-6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने के लिए वापसी का रूट प्लान

मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, साईं मन्दिर, किरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर-6, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे.

नए साल की पूर्व संध्या और नए साल-2022 के मद्देनजर मसूरी डायवर्जन और बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से एक जनवरी 2022 तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा. आवश्यक सेवा वाले वाहनों को प्रतिबंधित समय में आवागमन की छूट रहेगी. मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जाएगा. उक्त दोनों मार्ग वन-वे रहेंगे.

मसूरी में वाहनों के लिए पार्किंग प्लान

जो वाहन किंग्रेग होते हुए लाइब्रेरी की तरफ जाएंगे, उन वाहनों को लाइब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग (नियर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड) पर और कैंपटी स्टैंड मल्टी स्टोरेज पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा.

लाइब्रेरी और कैंपटी स्टैंड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉडर्न स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराए जाएंगे. अगर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड व कैंपटी स्टैंड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जाएगी. तब छोटे वाहनों को किंग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजा जाएगा. बड़े वाहनों को किंग्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराया जाएगा.

वहीं, अगर पिक्चर पैलेस पर एमडीडीए पार्किंग और अन्य पार्किंग फुल हो जाएंगी, तब वाहनों को किंग्रेग से बड़ा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराएं जाएंगे. किंग्रेग से बड़े मोड़ तक मार्ग वन-वे रहेगा.

लाइब्रेरी से किंग्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथीपांव तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाइंट की ओर भेज दिया जाएगा.

मसूरी में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था: पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिनी ओर और नगर पालिका पार्किंग कंपनी गार्डन रोड पर, एमडीडीए की लाइब्रेरी पार्किंग, नगर पालिका जाने वाली सड़क पर, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लंढौर, टाउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी और किंग्रेग पार्किंग पर की गई है.

पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: CS एसएस संधू

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन और सिटी बस को आवश्यकता के अनुसार डायवर्जन की कार्रवाई की जा सकती है. सभी पर्यटकों और सैलानियों से यातायात पुलिस देहरादून की अपील है कि जीपीएस रूट का प्रयोग न करें. Diverted रूट का प्रयोग करें. वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं. अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: नए साल के मद्देनजर मसूरी जाने व आने वाले पर्यटकों के लिए 31 दिसंबर से एक जनवरी 2022 तक नई यातायात व्यवस्था बनाई गई है. जिससे आम जनता व पर्यटकों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर से मसूरी तक वाहनों का रूट प्लान

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर, मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेन्ट ज्यूड चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैन्ट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी तक वाहनों का रूट प्लान

हरिद्वार और ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, U टर्न कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर-6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने के लिए वापसी का रूट प्लान

मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, साईं मन्दिर, किरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर-6, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे.

नए साल की पूर्व संध्या और नए साल-2022 के मद्देनजर मसूरी डायवर्जन और बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से एक जनवरी 2022 तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा. आवश्यक सेवा वाले वाहनों को प्रतिबंधित समय में आवागमन की छूट रहेगी. मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जाएगा. उक्त दोनों मार्ग वन-वे रहेंगे.

मसूरी में वाहनों के लिए पार्किंग प्लान

जो वाहन किंग्रेग होते हुए लाइब्रेरी की तरफ जाएंगे, उन वाहनों को लाइब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग (नियर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड) पर और कैंपटी स्टैंड मल्टी स्टोरेज पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा.

लाइब्रेरी और कैंपटी स्टैंड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉडर्न स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराए जाएंगे. अगर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड व कैंपटी स्टैंड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जाएगी. तब छोटे वाहनों को किंग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजा जाएगा. बड़े वाहनों को किंग्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराया जाएगा.

वहीं, अगर पिक्चर पैलेस पर एमडीडीए पार्किंग और अन्य पार्किंग फुल हो जाएंगी, तब वाहनों को किंग्रेग से बड़ा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराएं जाएंगे. किंग्रेग से बड़े मोड़ तक मार्ग वन-वे रहेगा.

लाइब्रेरी से किंग्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथीपांव तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाइंट की ओर भेज दिया जाएगा.

मसूरी में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था: पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिनी ओर और नगर पालिका पार्किंग कंपनी गार्डन रोड पर, एमडीडीए की लाइब्रेरी पार्किंग, नगर पालिका जाने वाली सड़क पर, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लंढौर, टाउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी और किंग्रेग पार्किंग पर की गई है.

पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: CS एसएस संधू

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन और सिटी बस को आवश्यकता के अनुसार डायवर्जन की कार्रवाई की जा सकती है. सभी पर्यटकों और सैलानियों से यातायात पुलिस देहरादून की अपील है कि जीपीएस रूट का प्रयोग न करें. Diverted रूट का प्रयोग करें. वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं. अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.