मसूरीः प्रदेश में मॉनसून के दौरान बारिश का प्रकोप हर तरफ नजर आ रहा है. आफत बनकर गिर रही बारिश से भूस्खलन की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून-मसूरी मार्ग पर भारी भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया. मार्ग बंद होने से सैकड़ों यात्री फंस गए. हालांकि मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खोल दिया है.
देहरादून में तेज बारिश से देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने से मसूरी-देहरादून मार्ग बंद हो गया था. भूस्खलन से बड़े-बड़े बोल्डर और कई टन मलबा रोड पर आ गया था. हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खोल दिया गया है.
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक मार्ग खोल दिया गया है. लेकिन, पहाड़ी से मलबा आने का खतरा अभी भी बरकरार है. लोगों का कहना है कि गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन जोन बन गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन का खौफनाक मंजर, देखें VIDEO
वहीं, आज सुबह मसूरी में कार्ट मैकेंजी रोड भूस्खलन के कारण बंद हो गई थी. इससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मसूरी लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर सड़क से मलबा हटाया गया है. फिलहाल 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खोल दिया गया है.