देहरादून: कोविड काल के दौरान पॉलीथिन के इस्तेमाल करने को लेकर मिली छूट को अब नगर निगम ने खत्म करने की तैयारी कर ली है. 14 दिसम्बर को नगर निगम की बोर्ड बैठक होनी है, जिसमें पॉलीथिन के इस्तेमाल को बंद करने के लिए शासन से नगर निगम अनुरोध करेगा.
पढ़ें- प्रदेश में शराब की लाइसेंसी दुकानों का बंद होने का सिलसिला जारी, दून में छह शॉप कैंसिल
बताते चलें की पॉलीथिन के प्रतिबंध को लेकर नगर निगम ने बड़ा अभियान शहर में चलाया था और इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई भी की थी. लेकिन कोरोना के दौरान लोगों की दिक्कतों को देखते हुए शासन स्तर से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर छूट दी गई है. कोरोना काल से पहले नगर निगम द्वारा द्वारा चलाये गए पॉलीथिन के खिलाफ अभियान के तहत राजधानी में काफी हद तक पॉलीथिन पर रोक लगा दिया गया था.
नगर निगम प्रशासन द्वारा पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया था. साथ ही निगम प्रशासन की टीम द्वारा बाज़ारों में चालान की भी कार्रवाई की गई थी. लेकिन कोरोना काल के बाद नगर निगम प्रशासन ने पॉलीथिन इस्तेमाल पर ढील दे दी थी. जिसके बाद वर्तमान में बाजारों में धड़ल्ले से पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि फरवरी के बाद कोरोना की वजह से नगर निगम की बोर्ड बैठक नहीं हो पाई थी. 14 दिसम्बर को बोर्ड की बैठक होनी है, जिसमें अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही मुख्य रूप से पॉलीथिन पर फिर से प्रतिबंध के लिए शासन से अनुमति ली जायेगी.