ETV Bharat / state

डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम वसूलेगा अब एक लाख रुपए तक का जुर्माना, तीन दिन के अंदर जमा करनी होगी रकम

Dehradun Municipal Corporation राजधानी देहरादून में डेंगू के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोशिश कर रही है. साथ ही लोगों के घरों में डेंगू के लार्वा की जांच की जा रही है और लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 7:10 AM IST

देहरादून: यदि घरेलू भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू का लार्वा मिलता है तो अब एक लाख तक जुर्माना देना होगा. शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है और सभी विभाग अपने स्तर से डेंगू पर नियंत्रण पाने के प्रयास कर रहे हैं. जिसके चलते नगर निगम के मेयर ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग के साथ डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए एक बैठक आयोजित की गई. साथ ही डेंगू फैलाने वाले स्रोतों की पहचान और उसे नष्ट करने के कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Dehradun Municipal Corporation
डेंगू का लार्वा मिलने पर सख्त कार्रवाई

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर्स के द्वारा लगातार भवनों में डेंगू लार्वा का निरीक्षण किया जा रहा है. लेकिन अधिकतर घरों में उन्हें प्रतिरोध का सामना भी करना पड़ता है.जिससे डेंगू बीमारी के श्रोतों की पहचान कर पाना मुश्किल होता है.बैठक में निर्देश दिए गए कि डेंगू को फैलाने वाले स्रोतों को पनपाने वाले घरेलू भवन स्वामियों पर एक हजार से पांच हजार रुपए तक का चालान किया जाए.साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 10 हजार से लेकर एक लाख तक का अर्थदंड उनके भवन और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के क्षेत्रफल को देखते हुए लगाया जाएगा. यदि अर्थदंड तीन दिन के अंदर जमा नहीं किया जाता है तो उसकी वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी करवाया जाएगा.
पढ़ें-श्रीनगर में डेंजर होता डेंगू! 100 टेस्ट में से 16 पॉजिटिव, एक्टिव हुआ प्रशासन

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि निरंजनपुर मंडी चौक के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट के लिफ्ट के स्थान में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर 50 हजार का जुर्माना और एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.साथ ही नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लगातार घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा की जांच की जा रही है.अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा चुका है. जिनमें से लगभग 2 लाख बार घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए और उन्हें नष्ट किया गया.जिसमें अब तक 4 लाख 16 हजार रुपए की चालानी राशि वसूली गई.

देहरादून: यदि घरेलू भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू का लार्वा मिलता है तो अब एक लाख तक जुर्माना देना होगा. शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है और सभी विभाग अपने स्तर से डेंगू पर नियंत्रण पाने के प्रयास कर रहे हैं. जिसके चलते नगर निगम के मेयर ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग के साथ डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए एक बैठक आयोजित की गई. साथ ही डेंगू फैलाने वाले स्रोतों की पहचान और उसे नष्ट करने के कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Dehradun Municipal Corporation
डेंगू का लार्वा मिलने पर सख्त कार्रवाई

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर्स के द्वारा लगातार भवनों में डेंगू लार्वा का निरीक्षण किया जा रहा है. लेकिन अधिकतर घरों में उन्हें प्रतिरोध का सामना भी करना पड़ता है.जिससे डेंगू बीमारी के श्रोतों की पहचान कर पाना मुश्किल होता है.बैठक में निर्देश दिए गए कि डेंगू को फैलाने वाले स्रोतों को पनपाने वाले घरेलू भवन स्वामियों पर एक हजार से पांच हजार रुपए तक का चालान किया जाए.साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 10 हजार से लेकर एक लाख तक का अर्थदंड उनके भवन और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के क्षेत्रफल को देखते हुए लगाया जाएगा. यदि अर्थदंड तीन दिन के अंदर जमा नहीं किया जाता है तो उसकी वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी करवाया जाएगा.
पढ़ें-श्रीनगर में डेंजर होता डेंगू! 100 टेस्ट में से 16 पॉजिटिव, एक्टिव हुआ प्रशासन

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि निरंजनपुर मंडी चौक के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट के लिफ्ट के स्थान में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर 50 हजार का जुर्माना और एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.साथ ही नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लगातार घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा की जांच की जा रही है.अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा चुका है. जिनमें से लगभग 2 लाख बार घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए और उन्हें नष्ट किया गया.जिसमें अब तक 4 लाख 16 हजार रुपए की चालानी राशि वसूली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.