देहरादून/श्रीनगर/काशीपुरः देहरादून नगर निगम में कोरोना पॉजिटिव लगातार बढ़ रहे हैं. नगर निगम में पांचवी बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार और मंगलवार को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है. यहां नगर निगम में तैनात कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है. ऐसे में इन दो दिनों तक नगर निगम सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने समेत अन्य कार्य से आने वाले लोगों से सोमवार और मंगलवार को नगर निगम कार्यालय न आने की अपील की गई है.
बेस अस्पताल श्रीनगर कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत
श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. बुजुर्ग महिला का पहले शंकराचार्य अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन जब महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी तो उसे बेस अस्पताल रेफर किया गया था. जहां महिला की मौत हो गई है. बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. वो रुद्रप्रयाग नगर के भानाधार की रहने वाली थी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार पार, अब तक 574 की मौत
काशीपुर में 6 माह बाद सजा संडे बाजार