ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम ने शुरू किया भवन स्वामियों के सेल्फ असेसमेंट का सत्यापन, लगाया चार गुना जुर्माना

Dehradun Municipal Corporation देहरादून नगर निगम ने संपत्तियों के सेल्फ असेसमेंट फॉर्मों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिन सेल्फ असेसमेंट में कमियां पाई जाएंगी, उनके भवन स्वामी से जुर्माने के रूप में चार गुना भवन कर की वसूली की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 12:37 PM IST

देहरादून: नगर निगम ने भवन स्वामियों द्वारा जमा किए गए अपनी संपत्तियों के सेल्फ असेसमेंट फॉर्मों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है. सत्यापन के दौरान भवन स्वामी द्वारा दिए गए सेल्फ असेसमेंट में कमियां पाए जाने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर जुर्माने के रूप में चार गुना भवन कर की वसूली की जाएगी.

बता दें कि संपत्तियों के सेल्फ असेसमेंट के सत्यपान का कार्य राजपुर रोड से शुरू किया गया है और सत्यापन सभी संपत्तियों का किया जा रहा है. सत्यापन के दौरान भवन स्वामी द्वारा दर्ज पैमाइश और वास्तविक पैमाइश का मिलान किया जा रहा है. अभी तक 9 संपत्तियों में भारी भरकम विविधता पाई गई है. उनके द्वारा अपनी संपत्तियों का गलत ब्यौरा नगर निगम में दिया गया था.

इन सभी लोगों से नगर निगम अब जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है. 9 भवन स्वामी, जिनमें गोयल टावर, होटल एप्पल ग्रीन, ब्रदर टावर, ब्लेक पल, मेपल टावर, अस्नान रेस्टोंरेंट, बरतारी टावर और नार्थ पाॅल को 2 सप्ताह का नोटिस भेजा जा रहा है. इस कार्रवाई से नगर निगम को 1,85,98,140 रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कारगी चौक और धोरण में लगेगा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट, लोगों को बदबू से मिलेगी निजात

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि पिछले साल से ही नगर निगम कर अनुभाग की आय बढाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दे रहा है. जिसके पालन में कर अनुभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में भी बड़े बकायादारों को नोटिस भेजकर कर की वसूली की गई थी. जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 52 करोड़ भवन कर वसूली की गई, जो वित्तीय वर्ष 2021-2022 के सापेक्ष 16 करोड़ अधिक थी. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भी अभी तक 25 करोड़ की भवन कर की वसूली की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: मॉनसून में आ रही कोई समस्या तो करें इस नंबरों पर कॉल, दून नगर निगम ने बनाया 24 घंटे ऑपरेटिव कंट्रोल रूम

देहरादून: नगर निगम ने भवन स्वामियों द्वारा जमा किए गए अपनी संपत्तियों के सेल्फ असेसमेंट फॉर्मों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है. सत्यापन के दौरान भवन स्वामी द्वारा दिए गए सेल्फ असेसमेंट में कमियां पाए जाने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर जुर्माने के रूप में चार गुना भवन कर की वसूली की जाएगी.

बता दें कि संपत्तियों के सेल्फ असेसमेंट के सत्यपान का कार्य राजपुर रोड से शुरू किया गया है और सत्यापन सभी संपत्तियों का किया जा रहा है. सत्यापन के दौरान भवन स्वामी द्वारा दर्ज पैमाइश और वास्तविक पैमाइश का मिलान किया जा रहा है. अभी तक 9 संपत्तियों में भारी भरकम विविधता पाई गई है. उनके द्वारा अपनी संपत्तियों का गलत ब्यौरा नगर निगम में दिया गया था.

इन सभी लोगों से नगर निगम अब जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है. 9 भवन स्वामी, जिनमें गोयल टावर, होटल एप्पल ग्रीन, ब्रदर टावर, ब्लेक पल, मेपल टावर, अस्नान रेस्टोंरेंट, बरतारी टावर और नार्थ पाॅल को 2 सप्ताह का नोटिस भेजा जा रहा है. इस कार्रवाई से नगर निगम को 1,85,98,140 रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कारगी चौक और धोरण में लगेगा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट, लोगों को बदबू से मिलेगी निजात

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि पिछले साल से ही नगर निगम कर अनुभाग की आय बढाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दे रहा है. जिसके पालन में कर अनुभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में भी बड़े बकायादारों को नोटिस भेजकर कर की वसूली की गई थी. जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 52 करोड़ भवन कर वसूली की गई, जो वित्तीय वर्ष 2021-2022 के सापेक्ष 16 करोड़ अधिक थी. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भी अभी तक 25 करोड़ की भवन कर की वसूली की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: मॉनसून में आ रही कोई समस्या तो करें इस नंबरों पर कॉल, दून नगर निगम ने बनाया 24 घंटे ऑपरेटिव कंट्रोल रूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.